रक्सौल ।(vor desk)।काठमांडू दिल्ली राजमार्ग संख्या 527डी को जोड़ने वाले रक्सौल मेन रोड के जाम नियंत्रण हेतु क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने डीएसपी धीरेंद्र कुमार, नप ईओ मनीष कुमार, सीओ शेखर राज, थाना अध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा के साथ निरीक्षण किया।
इसके साथ ही रक्सौल थाना कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई,जिसमे अतिक्रमण के समस्या के कारण नगर में होने वाले सड़क जाम को ले कर चर्चा हुई।स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाने और जाम की समस्या से निजात की रणनीति बनाई गई। श्री सिन्हा ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को निर्देश दिया कि सड़क के किनारे स्थित नाला का ब्रेकेटिंग करना है।
उसके बाद बचे जगह पर फुटकर विक्रेता का दुकान लगेगा ताकि आवागमन सुचारू हो सके और जाम के समस्या से मुक्ति मिल सके। इस दौरान फुटकर विक्रेता से मिलकर सबको ब्रिकेटिंग के अंदर ही दुकान लगाने की बात कही।
इस मौके पर भाजपा मुख्यालय सह प्रभारी नेता ई जीतेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, भाजपा नेता राकेश कुमार कुशवाहा, मृत्युंजय सिंह, जफीर आलम, कमलेश कुमार, अनुज दास, सुरेश कुमार, कन्हैया सर्राफ आदि मौजूद थे।