रक्सौल।(vor desk)। सीमावर्ती शहर के अहिरवा टोला में श्रीगणिनाथ गोविंद बाबा मंदिर में त्रिदिवसीय पूजा अनुष्ठान का आयोजन 30 अगस्त से प्रारंभ होकर 1सितंबर को संपन्न होगा ।इसकी जानकारी देते हुए श्री गणिनाथ गोविंद बाबा मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ साहेब एवं कोषाध्यक्ष शांति प्रकाश ने संयुक्त रुप से कहा कि इस महीने की तीस तारीख से पहली सितंबर के बीच श्री सुरेश भगत के संयोजन में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना समाज के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बीच संपन्न कराने हेतु ट्रस्ट की एक बैठक आहूत कर निर्णय लिया गया है ।वहीं सुरेश भगत ने तीन दिवसीय पूजन समारोह के बारे में विस्तार से बताया कि तीस अगस्त को सर्वो देवता सर्वौ देवी एवं कुल देवता नेवतन एवं एकतीस अगस्त को कुल देवता को चढ़ौना अनुष्ठान तथा पहली सितंबर को गंगा स्नान तथा सूर्य देव को अर्ध्य के पश्चात महाप्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित की जाएगी ।
गौरतलब है कि शहर की धर्मपरायण महिला कैलाशो देवी ने वर्ष 2015 में मंदिर निर्माण हेतु भूमि दान किया था ।तबसे शहर के धर्मानुरागी श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ तथा निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गत वर्ष मंदिर में श्रीगणिनाथ गोविंद बाबा , श्री हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात समाज के सभी श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा -अर्चना करने आते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष पूजन समारोह में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा प्रदेश के
कई शहरों समेत पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है ।उन्होंने मंदिर निर्माण में तन मन धन से सहयोग करने वाले उदारमना ह्रदय सभी श्रद्धालुओं जिनके निरंतर सहयोग से चिरप्रतीक्षित श्रीगणिनाथ गोविंद बाबा मंदिर का निर्माण कार्य से लेकर साथ ही पूजन अर्चना में जिन श्रद्धालुओं ने समयदान , श्रमदान तथा धनदान दिया है। उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह भी भरोसा जताया कि आने वाले समय में श्रीगणिनाथ गोविंद बाबा धाम को विकसित करने के लिए समाज के सभी दानवीर निश्चित ही आगे आयेंगे तथा कल से प्रारंभ होने वाले पारंपरिक सांस्कृतिक पावन अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर शामिल होंगे । इस मौके पर राजकुमार प्रसाद ,काशीनाथ प्रसाद ,अशोक केशरीवाल ,शिवशंकर प्रसाद ,अनिल साह, कृष्णा साह ,अनिल केशरीवाल, धर्मनाथ प्रसाद ,राकेश कुमार कानू,प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू जी ,महंथ साह, संजय कुमार ,दीपक कुमार, आत्माराम प्रसाद ,सुनील साह ,भोला साह,ओमप्रकाश कुशवाहा समेत समाज के कई श्रद्धालु उपस्थित रहे ।