रक्सौल।(vor desk)।अम्बेडकर ज्ञान मंच ने रक्षाबंधन के मौके पर देश की बहन बेटियों को न्याय दिलाने का संकल्प लेते हुए रक्सौल की नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक रेप,मुजफ्फरपुर की दलित लड़की व कोलकत्ता की डॉक्टर के साथ सामूहिक रेप के बाद नृशंस हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल दुष्कर्मियों व हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग की।इस मौके पर मंच के सदस्यों ने केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर के प्रधान पथ के अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कैंडल मार्च निकाल सरकार और पुलिस प्रशासन से बहन बेटियों के सुरक्षा की मांग की तथा केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। यह विरोध मार्च अम्बेडकर चौक से शहर के प्रधान पथ होते कोइरी टोला आदि मुख्य रास्ते शहर का भ्रमण करते हुए रक्सौल की रेप पीड़िता मासूम बच्ची के बलात्कारियों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा फरार आरोपियों के घरों को बुलडोजर से तोड़ने तथा मुजफ्फरपुर की दलित बालिका के साथ दिल्ली की निर्भया से भी विभत्स घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया।साथ ही देश में दलित,आदिवासियों व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार में विफल सरकारों से इन्हें सुरक्षा देने की मांग करते हुए चेतावनी दिया गया कि अगर रक्सौल की रेप पीड़िता को न्याय तथा उचित मुआवजा नहीं मिला तो अम्बेडकर ज्ञान मंच चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा।बता दें कि गत मई के चुनावी महीने में रक्सौल की एक तेरह वर्षीय मासूम लड़की के अपहरण के बाद उसे बंधक बना कुछ युवकों ने नशे का इंजेक्शन देकर चार दिनों तक बलात्कार किया तथा उसे बेहोशी की हालत में छोड़ फरार हो गए।बावजूद,अभी तक इस जघन्य रेप कांड के मुख्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने में विफल साबित हुई है।इस मामले को अंबेडकर ज्ञान मंच ने गंभीरता से लेते हुए सत्ता व विपक्षी नेताओं तथा शहर के स्वयंसेवी संगठनों व बुद्धिजीवियों की निष्क्रियता के बाद खुद मोर्चा संभाल लिया है।इस कैंडल मार्च में मंच के संस्थापक मुनेश राम,पूर्व प्रधानाध्यापक जगन राम,अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान,भाग्य नारायण साह,मनोज पासवान,नरेंद्र कुमार,छोटेलाल राम,ताराचंद राम,मुन्ना राम,पंकज पासवान,सोहन राम सैकड़ों लोग शामिल हुए।