रक्सौल।(vor desk)।कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुए हैवानियत के विरोध में शनिवार को रक्सौल के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा और सामान्य कार्य ठप रहे।केवल इमरजेंसी सेवा चालू रहा। दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के विरोध में चिकित्सक सेवा संघ के आह्वान पर शनिवार को देशव्यापी हड़ताल का असर रक्सौल में भी असरदार रूप में दिखा।सैकड़ो मरीज इलाज से वंचित हो गए और इधर उधर भटकते रहे।
डॉक्टरों ने रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य उप केंद्र पर ओपीडी सेवा ठप्प रखा।इस दौरान डॉक्टरो ने काला बिल्ला लगा कर रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय चिकित्सक संघ से जुड़े डा सेराज अहमद , डा अमित जायसवाल, डा अजय कुमार गुप्ता,डा शशि कुमार सिंह, डा ब्रजेश कुमार आदि के नेतृत्व विरोध में नारेबाजी करते हुए दुष्कर्म और हत्या मामले की उचित जांच ,करवाई और सुरक्षा की मांग की ।