रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के एक प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष की तस्वीर वायरल हो रही है।यह नियंत्रण कक्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर रक्सौल प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य पथ पर स्थापित किया गया था।इस नियंत्रण कक्ष में एक गाय दिख रही है।उसके उपर एक चादर है।जबकि,अधिकारी व कर्मी नदारद हैं।उसमे बैठने वाली कुर्सी भी नही दिख रही। वायरल फ़ोटो के कैप्शन में प्रशांत कुमार लिखते हैं कि ‘ गाय अपनी फरियाद सुनाने नियंत्रण कक्ष पहुंची लेकिन फरियाद सुनने वाले अनुपस्थित थे।’
जबकि, रालोसपा के छात्र संघ के प्रदेश सचिव सुनील कुशवाहा लिखते हैं कि ‘सुशासन बाबू का नियंत्रण कक्ष अनियंत्रित होकर पड़ा हुआ है रोड पर ,नियंत्रण कक्ष में कोई अधिकारी मौजूद नही है।’
यह तस्वीर रक्सौल मुख्य पथ स्थित नगर परिषद कार्यालय के आगे की है।जहां नियंत्रण कक्ष अव्यवस्थित दृष्टिगोचर हो रहा है।फ़ोटो विजयादशमी यानी मंगलवार की सन्ध्या काल की बताई जा रही है।इसकी शहर में खूब चर्चा है।हालाकि, एसडीओ अमित कुमार व डीएसपी संजय झा खुद विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे।उन्होंने सदल बल पूजा पंडालों का भी निरीक्षण किया।