रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल की महिमा गुप्ता को अखिल भारतीय स्तर पर ली जाने वाली ‘कैट’ प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर नई दिल्ली स्थित गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के अग्रणी प्रबंधन संस्थान आईआईटीएम में एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश मिला है।
इससे पूर्व महिमा ने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं (साइंस) में 71.3%, 12वीं (कॉमर्स) में 71.8% और बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से बी.कॉम.(ऑनर्स) में 69.3% अंक हासिल किया। आगे एमबीए का लक्ष्य बनाया और कैट परसेंटाइल के आधार पर उन्हें इस इंस्टिट्यूट के लिए चयनित किया गया।
महिमा ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई साइंस से की। आगे पटना के चार्टर्ड कॉमर्स इंस्टीट्यूट ने मैनेजमेंट कोर्स के प्रति रुचि जगाई और ग्रेजुएशन के दौरान रक्सौल के प्रोफेसर डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता का उन्हें मार्गदर्शन मिला। इस दौरान कोलकाता की लेवेल हायरिंग नामक कंपनी में बतौर एचआर रिक्रूटर इंटर्न काम करने का अनुभव भी प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि महिमा के दादा स्व. एस.पी. गुप्ता पीडब्लूडी बिहार के एक ख्यातिप्राप्त इंजीनियर थे। उन्होंने इलिनॉयस यूनिवर्सिटी, अमेरिका से एमएस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। महिमा के पिता डॉ. स्वयंभू शलभ ने फिजिक्स में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। वे त्रिभुवन विश्वविद्यालय में फिजिक्स के वरीय प्रोफेसर, जाने माने लेखक और समाजसेवी हैं। महिमा के बड़े भाई ईं. सौरभ और बड़ी बहन ईं. सुरभि दोनों ही मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में कार्यरत हैं।
महिमा के इस चयन पर चार्टर्ड कॉमर्स के गौतम सवर्ण, दिनेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, कैलाशा ऑनलाइन लर्निंग के अंकित केशान समेत प्रो. हजारी प्रसाद गुप्ता, प्रो. पंकज कुमार, चंदन कुमार सिंह, पंकज झा, कृष्णा सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है।