रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के बारा जिला के बरियार पुर स्थित विश्व प्रसिद्ध गढ़ी माई मेला आगामी अगहन माह में आयोजित होगा। जिसमें सात्विक पूजा एवं मंदिर निर्माण व विकास के लिए भारत-नेपाल के मीडियाकर्मियों की भूमिका को लेकर बैठक हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन आफ एनिमल वेलफेयर एसोशिएसन की अध्यक्ष स्नेहा श्रेष्ठ ने की। कार्यक्रम के दौरान नेपाल सरकार की भौतिक राज्यमंत्री कलावती पासवान, गढ़ी माई नगर पालिका के प्रशासकीय प्रमुख विजय कुशवाहा, नेपाल पत्रकार महासंघ बारा के कार्यसमिति सदस्य नरेश गुप्ता, गढ़ी माई मंदिर संचालन विकास समिति के अध्यक्ष रामचंद्र साह, सहित विभिन्न अतिथियों ने अपना विचार व्यक्त किया। जिसमें बताया गया कि विश्व में नेपाल के बारा जिला गढ़ी माई पंचवर्षीय मेला प्रख्यात है। इस मेला में नेपाल एवं भारत के बिहार,यूपी समेत विभिन्न जिलों से लोग पहुंचते है। जो मनोकामना पूरी होने पर मां के दरबार में पहुंची हाजरी लगाते है। यह मेला पशु पंक्षियों की बलि के लिए विश्व प्रसिद्ध है।मेला में लाखों श्रद्धालु पहुंचते है। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि पशु बलि की जगह निर्धारित राशि मंदिर निर्माण एवं विकास के लिए दान देकर अपनी मन्नतों की पूर्ति माता के दरबार में कर सकते है। साथ ही शाकाहारी प्रसाद,चुनरी, मिठाई, पान फूल नारियल आदि चढ़ाकर पशु कल्याण में सहभागी बन सकते है। इसके लिए जन चेतना अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा। गढ़ी माई मेला भारत-नेपाल के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बिंदू है। यहां प्रत्येक पांच साल पर विश्व विख्यात मेला लगता है।