Saturday, September 21

एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण,लापरवाही पर लगाई फटकार!

रक्सौल।(vor desk)। एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने शनिवार की दोपहर रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।इससे खलबली मच गई।उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में कुर्सी पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी कामेश्वर सिंह को डेस्क पर दोनो पैर रखे देख कर भड़क गईं और जम कर फटकार पिलाई।इस क्रम में एक महिला और एक जख्मी मरीज ने इलाज नही होने का दुखड़ा सुनाया । रक्सौल के तुमडिया टोला निवासी सन्नी कुमार गिरी ने आंख पर चोट और कान से रिश्ते खून को दिखाते हुए बताया कि मेरे साथ मारपीट हुई है।इलाज के लिए आया हूं,ये सुन नही रहे।इस पर एसडीओ सुश्री दिक्षित ने डेस्क पर रखे हुए पुर्जा को देख कर पुछ ताछ की और पूछा कि इलाज क्यों नहीं हो रहा?आपका परिचय क्या है?इस पर कामेश्वर सिंह ने बताया कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हूं।ड्रेसर का काम करता हूं?तब उन्होंने पूछा कि आप यह काम कैसे करते हैं?ट्रेनिंग ली है?कितने बजे तक ड्यूटी है?उन्होंने बताया कि सुबह 8बजे से ।फिर पूछा कि कितने बजे तक? जबाब मिला दो बजे तक..!उसके बाद किसकी ड्यूटी होती है..? जबाब मिला चतुर्थ वर्गीय कर्मी रूप किशोर सिंह का।तब उन्होंने फटकार लगाते हुए पूछा तब4बजे तक आप क्या कर रहे हैं..?उन्होंने बरसते हुए कहा कि-आप लोग डॉक्टर मत बनिए..।डॉक्टर कहां हैं?इस क्रम में अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार भी पहुंच गए।उन्हे उपस्थित मरीज का इलाज कराने का निर्देश दिया और कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इसके बाद वे अस्पताल के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर सह आयुष्मान काउंटर पर पहुंची।काउंटर खुला था।लेकिन,बाहर से मेन गेट बंद था।जहां आयुष्मान काउंटर के डाटा इंट्री ऑपरेटर मंदीप कुमार अनुपस्थित थे।रजिस्ट्रेशन काउंटर के स्कैन शेयर के डाटा इंट्री ऑपरेटर मुन्ना आलम से उन्होंने पूछा कि मेन गेट बंद है।आप लोग अंदर हैं।यह क्या चल रहा है?आयुष्मान कार्ड यहां क्यों नहीं बन रहा है?बताया गया कि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मरीजों का कार्ड बनाना है।दो से पांच बजे तक यहां जेनरल लोग का कार्ड बनाना है।लेकिन,लोग यहां नही पहुंच रहे।इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार से पूछा कि जब गेट बंद है,तो,लोग आएंगे कैसे?आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान को सफल बनाने के लिए आप लोग क्या कर रहे हैं?जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेते और लोगों को जागरूक करते तो कार्ड क्यों नही बनता?उन्होंने डाटा इंट्री ऑपरेटर को निर्देश दिया की अनुमंडल कार्यालय पहुंचिए।पीडीएस दुकानों पर भीड़ रह रही है।वहां मशीन की कमी है।आप लोग यहां बैठ कर समय काट रहे हैं?उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड के लिए लगातार अभियान चलाएं और कार्ड बनवाए।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार ,बीसीएम सुमित सिन्हा,सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!