रक्सौल।(vor desk)।प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, पनटोका में चेतना सत्र के दौरान तीसरे वर्ग के एक छात्र अचानक बेहोश गया।बच्चे की नाजुक स्थिति देख स्कूल में अफरा तफरी मच गई।बेहोशी की स्थिति में उसके हाथ पैर को थरथराते देख सभी शिक्षक और शिक्षिका दौड़ पड़े और छात्र काशी कुमार उर्फ सूरज को संभाला।उसे कार्यालय कक्ष स्थिति प्रथम वर्ग के बेंच पर लिटाया गया।बिजली गुल होने से बच्चे को हाथ पंखे से बच्चे और शिक्षक हवा देने लगे तथा उसके मुंह पर पानी का छींटा देकर होश में लाया गया। छात्र को संभाले वरीय शिक्षक मुनेश राम,सुभाष प्रसाद यादव ,शिक्षिका गीतारानी,आसमां प्रवीण,बबिता कुमारी,कविता कुमारी,दीक्षा कुमारी ने बेहोश बच्चे की सेवा सुश्रुषा कर उसे पूर्ववत स्थिति में लाया।उक्त छात्र चेतना सत्र के दौरान प्रार्थना करते समय लड़खड़ाने लगा,जिसे बगलगीर बच्चे ने संभाला।तब तक वह बेहोश।हो चुका था।पूछने पर छात्र काशी कुमार ने बताया कि चेतना सत्र के दौरान प्रार्थना के समय अचानक उसे चक्कर आया और वह सुधबुध खो बैठा।बता दें कि उमस भरी गर्मी से विद्यालयों में छात्रों के हुजूम के कारण तापमान में काफी बढ़ोतरी हो जा रही है और पोशाक में बच्चे पसीने से तर बत्तर हो रहे है।ऐसे हालात सभी विद्यालयों के है।कमजोर बच्चे असहनीय तापमान झेलने में असमर्थ हो रहे है।इस आशय की पुष्टि करते हुए एचएम प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र सुबह में बिना स्नान किए और खाना खाए विद्यालय आ गया।अत्यधिक उमस और गर्मी के कारण उसे चक्कर आ गया क्योंकि वह पहले से ही काफी कमजोर है,हालांकि स्कूल परिसर में स्थित पीपल के पेड़ के छाए तले चेतना सत्र संचालित हो रहा था।बावजूद,छात्र बेहोश हुआ,चिंता का विषय है।इस घटना की सूचना पीड़ित छात्र के अभिभावक को दिया गया तथा उन्हें बुला छात्र को उनके हवाले कर दिया गया तथा बच्चे के स्वास्थ्य जांच की सलाह दी गई।इस घटना से बच्चों के बीच भय का माहौल है।इधर,बसपा के प्रदेश महासचिव सह रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी चंदकिशोर पाल ने राज्य में बढ़ते तापमान व उमस भरी गर्मी से छात्रों की हो रही मौत व बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ते कुप्रभाव व बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर शिक्षा विभाग से सुबह की पाली में विद्यालयों का संचालन करने की मांग की है।