Saturday, November 23

भारती पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा दीक्षा शुक्ला राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयनित

रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल में पली बढ़ी और पढ़ी लडकी दीक्षा शुक्ला का चयन राष्ट्रीय कबड्डी टीम में हुआ है। यह उपलब्धि दीक्षा के खेल के दुनिया में एक महत्वपूर्ण मिल का पत्थर है ।
दीक्षा की कबड्डी में यात्रा भर्ती पब्लिक स्कूल से शुरू हुई, जहाँ उनकी प्रतिभा और समर्पण ने उन्हें जल्दी ही अलग पहचान दिलाई। खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, कठोर प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मार्ग प्रशस्त किया।
प्रिंसिपल अमोद कुमार श्रीवास्तव ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हम दीक्षा की इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रीय कबड्डी टीम में उनका चयन उनके कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। हमारे सभी छात्रों के लिए प्रेरणा हैं, यह दिखाते हुए कि जुनून और समर्पण के साथ, कोई भी बड़ी ऊंचाइयां छू सकता है।”
भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रो. मनीष दुबे ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “दीक्षा की सफलता हमारे छात्रों के लिए एक चमकदार उदाहरण है कि सही समर्थन और दृढ़ संकल्प के साथ वे क्या हासिल कर सकते हैं। भारती पब्लिक स्कूल से राष्ट्रीय टीम तक की उनकी यात्रा हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है। हम उनके निरंतर सफलता और गौरव की कामना करते हैं।”
विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपनी खुशी साझा की, “दीक्षा ने हमेशा अपनी पढ़ाई और खेल के प्रति असाधारण समर्पण और सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाया है। उनका अनुशासन और मेहनत हमेशा सबसे अलग रहा है, और हम उन्हें इतनी ऊंचाइयों पर देखकर बेहद खुश हैं।”
भारती पब्लिक स्कूल परिवार के स्टाफ, छात्र और पूर्व छात्र आदि ने दीक्षा शुक्ला को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि उनकी यह उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल स्कूल का सम्मान बढ़ाती है बल्कि देशभर के आगामी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!