रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल शहर में गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। यह मसाल जुलूस शहर के हजारी मल स्कूल से शुरू हुई और बाटा चौक पर समाप्त हुई।मसाल जुलुस के समाप्त होने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय एवं शहीदों की जय के नारे लगाए और कारगिल के वीर शहीदों को याद किया। मशाल जुलूस में स्कूली बच्चों सहित भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने हिस्सा लिया।
आपको बता दें आज 26 जुलाई को पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। कारगिल विजय दिवस के मौके पर रिटायर्ड सैनिकों के सम्मान से लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।यह गर्व की बात है की प्रथम कारगिल शहीद अरविंद पांडे रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के राम गढ़वा प्रखंड के रहने वाले थे,जिनकी शहादत इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षर में अंकित है। इस दौरान उपस्थित कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोक सभा प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा,संगठन जिला रक्सौल के जिलाध्यक्ष अशोक पांडे,प्रदेश प्रान्त कार्यालय सह प्रभारी अमितेश झा,भाजपा के प्रदेश नेता गुड्डू सिंह,अजय पटेल, राज कुमार गुप्ता,भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष दुबे ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष पिंटू गिरी, कार्यक्रम प्रभारी मदन पटेल, प्रशांत सूर्यवंशी आदि ने कहा कि जब इरादे नेक हों तो मंजिल मिल ही जाती है। कारगिल युद्ध पड़ोसी देश पाकिस्तान की नापाक सोच का परिणाम था । जिस पर भारत के कुशल नेतृत्व की नेक नीति एवं हमारी सेना का शौर्य भारी पड़ा। भारत ने युद्ध में सफलता हासिल की।मशाल जुलूस में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति राज गुप्ता, नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ सहित रवि गुप्ता,कमलेश कुमार,भोला गुप्ता,विजय कुशवाहा,चितरंजन यादव,राहुल कुमार,राम शर्मा,प्रदीप गिरी,नीरज कुमार,अभिषेक कुमार आदि शामिल थे।