रक्सौल।(vor desk) । रक्सौल नगर परिषद में अवैध नियुक्ति की चर्चा गर्म है।इसको ले कर पार्षद गोलबंद होने लगे हैं। नगर परिषद रक्सौल के 14 पार्षदों ने संयुक्त रूप से नगर परिषद में पूर्व में हुई 13-02-2024 सशक्त स्थाई समिति की बैठक में लाए गए प्रस्ताव के विरोध में एक ज्ञापन दिया है, जिसमे निम्नवर्गीय सहायक(लिपिक) तथा चालको की नियुक्ति बिना पारर्दशिता का पालन किए हुए और पूर्ण रूप से नियमो की अवहेलना करते हुए नियुक्ति कर देने का आरोप लगाया गया है।आरोप लगा है की बिना विज्ञापन निकाले ही नियुक्ति की गई है।गोलबंद पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस बहाली में अपने सगे-संबंधियों का विशेश ख्याल रखा गया है। उन्होंने भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है, साथ ही जांच कर कार्यवाही करने लिए उप मुख्य पार्षद को ज्ञापन दिया। इसके साथ सभी पार्षदों ने मुख्य पार्षद को एक पत्र लिख कर पूर्व में हुई बैठक सशक्त स्थाई समिति की निर्णयों की समीक्षा बैठक बुलाने के लिए कहा है, जिसमे पार्षद मुकेश कुमार,ओम कुमार, जितेंद्र दत्ता, रंजित श्रीवास्तव, दीपक कुमार, कुंदन सिंह, सुगंती देवी, पन्ना देवी,सीमा गुप्ता, आशा देवी, रविता देवी, अनुरागणि देवी, आशा देवी, कांति देवी एवं घनश्याम प्रसाद आदि शामिल है।