Saturday, September 21

दो सप्ताह के अंदर बनेगा रक्सौल एयरपोर्ट का डीपीआर: डा संजय जायसवाल

रक्सौल ।(vor desk)।हवाई अड्डा रक्सौल में वायुयान के संचालन योग्य बनाने हेतु पश्चिम चंपारण के सांसद डा संजय जायसवाल की अध्यक्षता में बुधवार को पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित एनआईसी में बैठक आहूत की गई।

बैठक में उपस्थित भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, हवाई अड्डा पटना के भूमि सलाहकार
द्वारा बताया गया कि 213 एकड़ भूमि हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित हो गई है। इसके अतिरिक्त 121 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की और आवश्यकता है। उनके द्वारा हवाई परिचालन हेतु बनाए जाने वाले रनवे का मैप पीपीटी के माध्यम से सांसद सहित बैठक मैं उपस्थित अधिकारीगण को अवलोकन कराया गया तथा तथा अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
भूमि सलाहकार भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, हवाई अड्डा पटना के द्वारा दो सप्ताह के अंदर डीपीआर तैयार कर विभाग को अनुमोदन हेतु जमा किए जाने का आश्वासन दिया गया।साथ ही अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में पुनः बैठक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।

मौके पर भाजपा सांसद डा संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम पैकेज के तहत रक्सौल एयरपोर्ट संचालन की कवायद शुरू हो गई है।दो सप्ताह के अंदर डीपीआर बनने के बाद इस प्रोजेक्ट का कार्य आगे बढ़ेगा।प्राथमिकता के आधार पर इस एयरपोर्ट को चालू किया जाएगा।

इस बैठक में पूर्वी चंपारण के
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के निदेशक,,हवाई अड्डा पटना के उप महाप्रबंधक भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, हवाई अड्डा पटना, योजना निदेशालय भारत सरकार नई दिल्ली के प्रतिनिधि ,पूर्वी चंपारण के उप विकास आयुक्त समीर सौरभ,अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) राजेश्वरी पांडे, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गणेश कुमार , रक्सौल की अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित सहित अनुमंडल पदाधिकारी सदर( मोतिहारी), भूमि सुधार उपसमाहर्ता( रक्सौल )एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!