Saturday, November 23

भारत-नेपाल जिला स्तरीय सीमा विकास समन्वय समिति की बैठक आयोजित, बीरगंज में हुई बैठक में मिल जुल कर कार्य करने का संकल्प!


बीरगंज।(vor desk)।सीमा पार की चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी सहयोग एवं समन्वय के उद्देश्य से नेपाल के बीरगंज स्थित पर्सा आईसीपी के हाल मे इंडो नेपाल वार्डर डेवलपमेंट कॉर्डिनेशन कमिटि की उच्चस्तरीय बैठक का अयोजन किया गया। इस बैठक नेपाली सीमावर्ती जिले के पदाधिकारी एवं पूर्वी चम्पारण तथा पश्चिम चम्पारण जिला के वरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।
बैठक में सीमा सुरक्षा, जाली नोट, आर्म्स, ड्रग्स एण्ड नारकोटिक्स, लिकर, तम्बाकू एवं अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी नियंत्रण, कॉस बोर्डर काईम कन्ट्रोल, मोस्ट वांटेड अपराधियों के धर पकड़, विदेशी नागरिकों और संदिग्ध लोगों की अवैध आवाजाही एंव अवांछित गतिविधि पर रोक तथा आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान और आपसी सहयोग संबंधित मुद्दों पर गहन विमर्श किया गया।


बैठक की संयुक्त अध्यक्षता पर्सा जिला के सीडीओ दिनेश सागर भुसाल एवं पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा किया गया। बैठक के वाद संयुक्त रूप से दोनों जिलाधिकारी ने बताया कि वार्ता काफी सौहार्दपूर्ण और सकरात्मक माहौल में हुई है जिससे आने वाले समय में क्रॉस बॉर्डर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में काफी सहयोग मिलेगी।
बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण एवं जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण के द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के अवसर पर नेपाल के तरफ से प्राप्त सहयोग के लिए उपस्थित नेपाली सिस्टम मंडल का धन्यवाद किया गया ।
बैठक में पर्सा एवं बारा जिला के सीडीओ सहित नेपाली शिष्टमण्डल के साथ पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा, रक्सौल एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित,डीएसपी धीरेंद्र कुमार,पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, एसपी डी अमर्केश,बगहा के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज , नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी,अपर समाहर्ता, सदर एसडीओ मोतिहारी, ,डीएफओ, उत्पाद अधीक्षक पूर्वी चंपारण, एसएसबी कमांडेंट, सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!