रक्सौल।(vor desk)।विश्व रक्तदान दिवस पर वीरगंज में भारतीय महा वाणिज्य दूतावास ,नेपाल रेड क्रॉस सोसाइटी,ग्रीन सिटी सामुदायिक सेवा केंद्र ,वीरगंज साइकिलिंग क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उदघाटन भारतीय महा वाणिज्य दूत श्री देवी सहाय मीणा ने किया।उन्होंने रक्तदान को जीवन के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि यह सबसे बड़ी मानव सेवा है।रक्त की कमी से किसी की जान जा सकती है।वहीं,आपके रक्तदान से किसी की जान बच सकती है।इस शिविर में कुल 42यूनिट रक्तदान किया गया।मौके पर डिप्टी कौंसुल तरुण कुमार,ग्रीन सिटी सामुदायिक केंद्र के प्रकाश खेतान,शारदा कला केंद्र की संचालिका शिखा रंजन समेत गण मान्य लोग उपस्थित रहे।