रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल में स्वच्छ रक्सौल नामक सामाजिक संस्था के सहयोग से विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे कुल 8लोगों ने रक्तदान किया।जानकारी स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि रक्सौल के विभिन्न वार्डो में प्रति माह 100 यूनिट से ज्यादा रक्त की आवश्यकता है ।लेकिन मुश्किल से प्रतिमाह 60-70 यूनिट ही मील पाता है रक्तदान का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को रक्त मिल सके। जिसमें 8 रक्तवीर रक्त दान कर लोगों का जान बचाने के लिए पुनीत कार्य कार्य किया।जिसमे हरी शंकर कुमार सोनी, रूप नारायण शर्मा, श्लोक कुमार, माहेर ममता निवास की सुप्रिया बोदरा, राजन प्रसाद, अशोक कुमार साह, रंजन कुमार , रणजीत सिंह ने अपना रक्त दान कर रक्तवीर होने का परिचय दिया ।साथ ही सभी लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस पुनीत कार्य में माहेर ममता निवास से बीरेंद्र कुमार, अमृता कुमारी, राजनंदनी आदि की उपस्थित रही।