रक्सौल(vor desk)।चुनाव परिणाम अब कुछ ही घंटे में सामने होगा।पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में मत परिणाम की सबों को बेसब्री से प्रतिक्षा है।इस बार इस सीट पर कांटे की टक्कर रही।जिसको देखते हुए चौक चौराहे पर जीत हार के चर्चा के बीच 4जून के चुनाव परिणाम पर सबकी नजर बनी हुई है।लोग टीवी से चिपके हुए हैं।इसको ले कर सट्टेबाजी भी खूब हुई है।सीमा क्षेत्र समेत इलाके में चाक चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।नेपाल पुलिस और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स भी सीमा पर मुस्तैद है।
खुद के रिकॉर्ड तोड़ेंगे डा संजय या कांग्रेस का खुलेगा खाता
विश्लेषकों की माने तो इस बार हैट्रिक लगा चुके डा संजय जायसवाल के समक्ष अपने ही रिकार्ड को ब्रेक कर इतिहास रचने की चुनौती है।भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके कद्दावर डा संजय के पक्ष में पीएम मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी तक सभा कर चुके हैं।
इधर,पहली बार संसदीय चुनाव लडे बेतिया के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने कांटे की टक्कर दी है।करीब35वर्ष बाद कांग्रेस यहां अपने गढ़ पर वापस कब्जा करने के लिए ताकत झोंक दी।इस क्षेत्र से पूर्व मंत्री केदार पांडे के पुत्र मनोज पांडे 1984में कांग्रेस के सांसद बने थे।
नेपाल की भी नजर
रक्सौल।भारत के आम चुनाव 2024पर नेपालवासियों की भी नजर बनी हुई है।वहां के आम नागरिक से ले कर राजनीतिज्ञों ,उद्यमी,व्यापारी तक चुनाव परिणाम जानने को उत्सुक हैं कि भारत की सियासी मिजाज क्या है।किसकी सरकार बन रही है।नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक चंद्र किशोर की माने तो नेपाल के लिए भारत का चुनाव महत्वपूर्ण है,क्योंकि,पड़ोसी और मित्र राष्ट्र भारत दुःख सुख का साथी है।दुनियां की उभरती हुई मजबूत आर्थिक महा शक्ति है।नेपाल के भविष्य के लिए वहां की सरकार की महती भूमिका होगी।सूत्रों की माने तो इस चुनाव पर ही।हिंदूवादी संगठनों से ले कर वाम पार्टियां भी टक टकी लगाए हुए हैं।मोदी सरकार चर्चा के केंद्र में है।तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम के तौर पर देखने की ख्वाइश रखने वालों की कमी नहीं।वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष माधव राज पाल की माने तो भारत में मजबूत और प्रगतिशील सरकार बनना नेपाल के हित में होगा।वहीं, व्यवसाई धर्मेंद्र गुप्ता का कहना है कि दोनो देशों के बीच बेटी रोटी का रिश्ता है।भारत ने भूकंप हो या कोरोना दोनो आपदा में भरपूर मदद की।भारत की सरकार में नेपाल का हित छुपा है।