Sunday, September 22

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय प्रांत समीक्षा सह योजना बैठक संपन्न


रक्सौल।(vor desk)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बिहार प्रांत के विगत 1 जून से चल रहे दो दिवसीय प्रांत समीक्षा सह योजना बैठक का आज समापन हो गया। इस कार्यक्रम में कई सारे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। आने वाले वर्षों में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान, मातृत्व शक्ति के उन्नयन व सुरक्षा हेतु मिशन साहसी अभियान, संगठन विस्तार हेतु सदस्यता अभियान, ग्रीष्मावकाश में व्यक्तिगत विकास एवं भारत दर्शन हेतु सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास शिविर, इकाई पुनर्गठन, वैचारिक प्रबोधन जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करके योजना बनाई गई। प्रांत संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा की अभाविप भारत की युवा शक्ति है, आज अभाविप से समाज विशेषकर शिक्षा जगत को काफी उम्मीदें हैं। रक्सौल के कई कार्यकर्ता आज विभिन्न क्षेत्रों में जाकर समाज की सेवा कर रहे हैं। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर बिहार के पांच राज्य विश्वविद्यालय, एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और पंद्रह विभाग और 36 जिलों से प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।इस दौरान अगले एक वर्ष के वार्षिक कैलेंडर की घोषणा प्रांत मंत्री अभिषेक यादव द्वारा की गई। प्रांत अध्यक्ष प्रो० अंजनी कुमार द्वारा कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख प्रो० पंकज कुमार को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख के नाते प्रांत एसएफडी कार्य प्रमुख प्रो० पंकज कुमार ने व्यवस्था परिचय कराया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रांत संगठन मंत्री धीरज कुमार, प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ० चौधरी साकेत, क्षेत्रीय छात्रा कार्य प्रमुख श्रीमती डॉ० ममता कुमारी, प्रांत छात्रा प्रमुख कुमारी श्वेत निशा, प्रांत कार्यालय मंत्री प्रभात कुमार, प्रांत सह मंत्री उत्सव पराशर, मनोज गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र राय आदि के साथ में मृत्युंजय राय, सूरज कुमार, अंकित कुमार, अरुण गिरी, संतोष कुमार, विराट, अमित उपाध्याय, कमलेश कुमार, सुबोध कुमार जैसे कई नूतन पुरातन कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!