Sunday, September 22

चुनावी झलक:बुजुर्ग को मिली इमरजेंसी सेवा,चार मेडिकल टीम के साथ 177आशा कार्यकर्ता किट के साथ रही सक्रिय

रक्सौल।(vor desk)।छ्ठे चरण के लोक सभा चुनाव को ले कर चुनाव आयोग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम सक्रिय रही।इस बीच भीषण गर्मी के कारण पंटोका पंचायत के हरैया मिडल स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचे सिंहपुर हरैया निवासी 70वर्षीय बुजुर्ग अमर मियां अचानक चक्कर खा कर बेहोश हो गिर पड़े।जिससे अफरा तफरी मच गई।सूचना मिलते ही एमबूलेंस के साथ मेडिकल टीम सक्रिय हो गई।उन्हे रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल लाया गया।मेडिकल ऑफिसर डा सेराज अहमद के नेतृत्व में जांच और इलाज कर ऑबजरवेशन में रखा गया।अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद मरीज को घर भेज दिया गया।

बूथ पर मेडिकल टीम रही सक्रिय

रक्सौल।रक्सौल के हजारी मल हाई स्कूल स्थित आदर्श बूथ पर मेडिकल ऑफिसर डा वैदुल्लाह के नेतृत्व में मेडिकल टीम तैनात की गई थी।जिसमे जीएनएम हरि नंदन शर्मा,एएनएम गायत्री कुमारी,आशा फैसिलेटर सोनू देवी,नंदिनी देवी,बबिता देवी,गायत्री देवी की टीम बीपी मशीन,ग्लूकोमीटर , ओआरएस और पैरा सीटामोल सहित मुस्तैद रही।मेडिकल टीम के सक्रिय रहने से भीषण गर्मी के बीच वोटरों को काफी राहत मिली।उन्हे जरूरत के हिसाब से ओआरएस का घोल और अन्य दवा दी गई। बूथ पर आए कई वोटर डायबिटीज,बीपी आदि की जांच कराते देखे गए।इधर, पंटोका पंचायत के पंटोका मिडिल स्कूल स्थित बूथ संख्या 23और 24पर आशा कार्यकर्ता अमरावती देवी और ममता देवी मेडिकल कीट के साथ मुस्तैद दिखी।इधर पूछने पर अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो एंबुलेंस के साथ चार मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी।आदर्श बूथ के अलावा रक्सौल पीएचसी में मेडिकल टीम मुस्तैद थी।रक्सौल प्रखंड में कुल170आशा कार्यकर्ता और 7आशा फैसिलेटरों को पोषक क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मेडिकल कीट के साथ ड्यूटी लगाई गई थी,जिन्हे वोटरों को जागरूक करने के साथ ही वोट देने आए हिट वेब समेत अन्य मरीजों को सहायता की जिम्मेवारी दी गई थी।टीम ने अलग अलग बूथ पर अनेकों वोटरों को सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!