रक्सौल।(vor desk)।लोकसभा चुनाव को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया गया है। नेपाल से आने जाने वाले सभी छोटी बड़ी गाड़ियों को रक्सौल कस्टम विभाग के द्वारा जांच किया जा रहा है। मोटरसाइकल , चार पहिया, पैदल यात्री , झोला , बैग, डिक्की, सीट , गाड़ीयो की छत सबकुछ जांच किया जा रहा है। कस्टम विभाग के द्वारा मास्क रोटेड कैमरे से भी निगरानी रखा जा रहा है। वही कुछ कस्टम के अधिकारी सिविल ड्रेस में कस्टम एवं मैत्री पुल के आसपास तैनात किए गए हैं। जो नेपाल से प्रत्येक आने जाने वालों पर नजर रख रहे हैं। रक्सौल कस्टम के अधीक्षक रवि भूषण ने बताया कि चुनाव के मध्यनजर पटना कस्टम आयुक्त के निर्देश पर यह जाँच की करवाई चल रही हैं। ताकी कोई भी व्यक्ति आर्म्स, नारकोटिक्स, शराब एवं अधिक मात्रा में रुपया लेकर भारत मे प्रवेश नही कर सकें। सभी गैरकानूनी धंधों पर नजर रखी ज रही है। चुनाव के अंतिम दिनों तक ये जाँच की करवाई निरंन्तर जारी रहेगा।