रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल अनुमंडल प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान को लेकर अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड में जागरूकता के दृष्टिकोण से 10मई से 13मई के बीच स्वीप चैंपियन शिप2024 नामक प्रतियोगिता आयोजन हुआ। जिसका परिणाम घोषित करते हुए सफल प्रतिभागियों को अनुमंडल स्तर पर पुरस्कृत किया गया। इसके लिए अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बीच प्रतियोगिता में प्रतिभागी को एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित के नेतृत्व में पुरस्कृत किया गया।
बता दें कि पिछले 10 मई से 13 मई के बीच विभिन्न प्रतियोगित्ताए जैसे निबंध लेखन, कविता लेखन, स्लोगन लेखन, पोस्टर पेंटिंग,रंगोली तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उक्त कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में प्रतियोगिता में बच्चे, युवाओं तथा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए एसडीओ शिवाक्षी ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी मतदाताओं से 25 मई को अपना वोट अवश्य डालने का अनुरोध किया।इस अवसर पर एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार,आपूर्ति निरीक्षक रक्सौल रंजन कुमार,आपूर्ति निरीक्षक छौड़ादानों लाडली मधुकर आदि उपस्थित थे।बता दे कि पिछले दिनों रक्सौल प्रखंड के हरनाही पंचायत के जीविका भवन में मेहदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।