Sunday, November 24

सीएम नीतीश कुमार ने संजय जायसवाल को पहनाई ‘विजय माला’!..मंत्री विजय चौधरी और राज्य सभा सदस्य संजय झा ने किया जिताने की अपील!

रक्सौल।(vor desk)।सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने अपने भोजपुरिया अंदाज में लोगों का मूड देखा और राजग के प्रत्याशी डॉ.संजय जायसवाल के पक्ष में वोट देने को अपील की।उन्होंने कहा हम तो यही आग्रह करेंगे..आप लोग संजय जायसवाल जी को जिताईएगा,सब हाथ उठा के बताइए…’सब हाथ उठावअ…!’ जिताईयेगा ना?जब भीड़ से जोर की आवाज आई,जिताएंगे..तब सीएम नीतीश कुमार ने एन डी ए प्रत्याशी डा संजय जायसवाल को माला पहनाते हुए कहा कि इसके लिए आप लोगो को धन्यवाद देते हैं ।आप लोग कह दिए है तो इनको जिताने का दे दिए हैं बधाई।आगे सीएम ने अपील करते हुए कहा की जितना वोट से पिछली बार जिताए थे,उससे बहुत ज्यादा वोट से जिताइएगा!..फिर पूछा जितवाईएगा ना जादा भोटवा से ? सब काम होगा,जो नही हुआ है वह भी होगा।सब लोग सभी तरह से लग जाइए।..बिहार आगे बढ़ेगा,पूरा देश आगे बढ़ेगा। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सारा देश,सारा काम आगे बढ़ेगा और हम लोग बिहार का भी काम आगे बढ़ाते रहेंगे।उन्होंने डॉ.संजय जायसवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के विकास में इनकी भूमिका है।बिहार की सेवा में ये आगे रहे हैं ।पूर्वी हो या पश्चिमी ,विकास के एक एक काम के लिए मेरे पास आते रहे हैं,काम कराए भी हैं।उन्होंने इस दौरान रक्सौल समेत चंपारण में हुए उपलब्धियों और होने वाले कार्यों को गिनाया।उन्होंने रक्सौल में स्वास्थ्य क्षेत्र में एसी अनुमंडल अस्पताल और एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास और तकनीकी शिक्षा के लिए आई टी आई की स्थापना का जिक्र किया। वहीं,उन्होंने मोतिहारी में 6हजार करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में और सुविधाएं बढ़ेंगी बेहतरी होगी।चंपारण का तो बापू से बड़ा रिश्ता रहा है।वर्ष2017में सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर बड़ा कार्यक्रम हुआ था।स्मृति में दो हजार क्षमता का सत्याग्रह सभागार भी बना।कहा कि हम लोग काम करते रहे हैं,आगे भी करेंगे।2005से पहले कोई काम नहीं हुआ था।हमने जो काम किया है,उसे याद रखियेगा।

मोदी के नेतृत्व में देश बढ़ रहा है,:विजय चौधरी

रक्सौल।बिहार सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मोदी नीतीश के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा हैं।भारत का डंका देश दुनिया में बज रहा है। आज का बिहार देश में चमकता दमकता बिहार है।बिहार के विकास की दूसरे प्रदेश में नकल होती है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिला
उत्थान,शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,सड़क,स्वच्छ पानी,शौचालय सभी क्षेत्र में काम हुआ है।उन्होंने दावा किया कि एन डी ए के पक्ष में हवा चल रही है। 40में 19सीट पर चुनाव हो चुका है।अब 21में होना है। उन्होंने कहा आजादी के पहले चम्पारण ने महात्मा गांधी जी के नेतृत्व को पूरे देश भर में चमकाने का काम किया था।उन्होंने अपील किया की पिछले दफे से ज्यादा वोट से डा संजय जायसवाल को जीता कर मोदी और नीतीश की इज्जत रखियेगा।

यह चुनाव कौन बनेगा प्रधान मंत्री के लिए:संजय झा

रक्सौल।राज्य सभा सांसद संजय झा ने कहा कि यह चुनाव कौन बनेगा प्रधान मंत्री के लिए है…।इसमें एक ओर नरेंद्र मोदी है,दूसरी ओर से अखाड़े में कोई पहलवान नही आया है।इसलिए सोच समझ कर वोट करना है। एन डी ए को जिताना है।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 18साल के कार्यकाल में हर क्षेत्र में बिहार का विकास किया है।आधी आबादी को घर से निकाल कर मुख्य धारा में ला खड़ा किया।नौकरी दी,शिक्षा दी,शिक्षक बनाया।परिवर्तन साफ दिख रहा है।यही कारण है कि एक भी वोट दाए बाएं नही होता।महिलाएं एक तरफा एनडीए के पक्ष में वोट करती हैं ।

25मई को ईवी एम में तीन नंबर पर बटन दबाएं,ताकि,देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बन सकें

रक्सौल।तीन बार सांसद रह चुके भाजपा प्रत्याशी डा संजय जायसवाल ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में देश का चहुमुखी विकास हुआ है।कहा कि 1990तक चलने के लिए सड़क नही थी।अब45मिनट में रक्सौल से मोतिहारी पहुंच सकते हैं।हाइवे पर रक्सौल से मोतिहारी तक चार ओवर ब्रिज हैं। भेलाही आने जाने के लिए सिंगल,डब्बल लेन दो दो सड़क है। रक्सौल में एसी मॉडल अस्पताल है।वर्ष 2005से पहले स्कूल का मतलब चरवाहा विद्यालय होता था।अस्पताल में मरीज से ज्यादा कुत्ते के आराम करने की जगह थी।उन्होंने कहा कि अब बेतिया में मेडिकल कॉलेज है, जहां वेंटीलेटर,डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। हर घर में सोलर देने की योजना है, ताकि बिजली की दिक्कत ना हो।आयुष्मान कार्ड मिलने से 70साल के पिता के इलाज के लिए बेटे को परेशान होने की जरूरत नहीं है।उन्होंने अपील किया कि 25मई को ईवी एम में तीन नंबर पर बटन दबाएं,ताकि,देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बन सकें।

चुनावी सभा में रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद सिन्हा,पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,पूर्व मंत्री राजेश सिंह,विरेंद्र कुशवाहा आदि ने सरकार के पक्ष में विभिन्न योजनाओं की लंबी फेहरिस्त रखते हुए गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी अपील की तथा अपने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!