रक्सौल।(vor desk)। भेलाही स्थित चुनावी सभा में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रक्सौल अनुमंडल को जिला बनाने की मांग जोर शोर से उठी। ज्ञापन में रक्सौल जिला का नाम उत्तरी चंपारण रखने का प्रस्ताव किया गया है।यह ज्ञापन भेलाही पंचायत की मुखिया सुमन पटेल के मुख्य मंत्री को सौंपा। जिस पर मुख्य मंत्री ने इशारों में सकारात्मक संकेत दिए।ज्ञापन में कहा गया कि भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित रक्सौल शहर काफी विकसित शहर है।जिला बनने की सभी अर्हता पूरी करता है।इसकी जिला मुख्यालय से दूरी करीब60किलो मीटर है,जिससे जिला मुख्यालय आने जाने में काफी कठिनाई होती है।पूर्व में भी सभी राजनीतिक दल और जन प्रतिनिधियों के द्वारा रक्सौल को जिला बनाने की मांग होती रही है।इधर,अन्य ज्ञापन में मुखिया सुमन पटेल ने दान में मिले 6कट्ठा भूमि पर दस हजार आबादी वाले क्षेत्र के लिए भेलाही पंचायत में हॉस्पिटल निर्माण करने की मांग की।साथ ही।भेला ही थाना को सीमा क्षेत्र होने के कारण भेलाही मौजा में स्थापित करने की भी मांग रखी।
क्या कहा मुख्य मंत्री ने
मुख्य मंत्री ने कहा कि जो लोग मांग करता है कि नाम बदलना चाहिए, ऊ सब होगा।चिंता मत करिए।इशारे में उन्होंने कहा कि अभी त हम लोग बहुत तरह का जांच ऊच करवा के रखे हुए हैं।आगे हम लोगो को मौका मिलेगा त इस सब काम करवा देंगे,चिंता मत करिएगा।