Sunday, November 24

बिहार में हिंदू- मुस्लिम का झगड़ा राजद और कांग्रेस ही कराती थी,चुनाव बाद गड़बड़ी की जांच होगी: सीएम नीतीश कुमार

रक्सौल।(vor desk)।लोक सभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम चम्पारण से एनडीए समर्थित बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी डॉ संजय जयसवाल के समर्थन में रक्सौल के भेलाही पहुंचे मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कॉंग्रेस और राजद पर जमकर जुबानी हमला किया। नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि बिहार में हिन्दू मुस्लिम के झगड़े यही लोग करते थे । हमलोग जब आए तो सब झगड़ा खत्म किया।उन्होंने मुसलमानों के लिए कुछ नही किया हैं। सिर्फ वोट लिया है। मदरसा को सरकारी मान्यता हमलोगों ने दिया।दस हजार कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई।राज्य में महिलाओं को पंचायत में 50प्रतिशत आरक्षण दिया।अनुसूचित जाति,जन जाति और अति पिछड़ों को 65प्रतिशत ,और गरीब स्वर्ण को 10प्रतिशत यानी 75प्रतिशत आरक्षण दिया।जातीय जनगणना हमने कराया।आर्थिक जनगणना भी कराई।जिसमे पता लगा कि 95लाख परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।उन्हे मदद दी जायेगी।उन्होंने ऐलान किया कि बिहार के प्रत्येक गरीब परिवार को दो लाख रुपए मिलेंगे।सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनेगा। हम काम करने वाले हैं।आगे भी काम करेंगे।हमने बीच मे दो बार गलती किया है। इधर उधर चले गए ।आश्वस्त करने आए हैं कि अब कहीं नही जायेगे। दूसरी बार जब गए तो ई सब गड़बड़ करने लगा। चुनाव बाद सबका जांच कराएंगे।उन्होंने लालू परिवार के कुनबे पर भी निशाना साधा और कहा कि 9/9गो बाल बच्चा पैदा किया।बेटा बेटी को ई ऊ बनाता रहता है। ऊ सब अंट संट बोलते रहता है।उन्होंने कहा कि हमारे लिए तो पूरा बिहार एक परिवार है। एनडीए ने ही बिहार का विकास किया है ।उन्होंने कहा कि हम जो काम किए हैं,उसे याद कराने आए हैं।याद कीजिए 2005से पहले राज्य में कैसी स्थिति थी..कोई घर से निकल पाता था? कोई काम हुआ था?हमने करके दिखाया है।यह कहने नही,महसूस करने की बात है।उन्होंने कहा कि आप सब गड़बड़ लोगों के चक्कर में मत आइए.. एनडीए को फिर से लाइए।

उन्होंने डा संजय जायसवाल को जिताने की अपील करते हुए उपस्थित लोगों से हाथ उठा कर वोट देने के लिए आश्वस्त कराया।कहा कि देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ही आगे बढ़ेगा। देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।बिहार में हम 40में 40सीट जीतेंगे।

चुनावी सभा की अध्यक्षता भाजपा के संगठन जिला रक्सौल के जिला अध्यक्ष अशोक पांडे और मंच संचालन जद यू के पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष मंजू गुप्ता ने किया।

सभा को बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी,राज्य सभा सदस्य संजय झा, सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डा संजय जायसवाल,पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा,पूर्व मंत्री राजेश सिंह,भाजपा विधायक प्रमोद सिन्हा, जद यू के प्रदेश महासचिव भुवन पटेल,मुखिया भुवन पटेल,लोजपा नेता लोहा पांडे आदि ने भी संबोधित किया।मौके पर बिहार भाजपा के मुख्यालय सह प्रभारी जितेंद्र कुमार,भाजपा नेता राज कुमार गुप्ता,राकेश जायसवाल,अजय पटेल ,गुड्डू सिंह,मनीष दुबे,अरविंद सिंह समेत शर्मा नंद सहनी, जद यू नेता विश्वजीत पटेल ,सन्नी पटेल , मौजूद रहे।(रिपोर्ट: लव कुमार/पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!