-नेपाल के बीरगंज में गहवा माई मन्दिर में फुलापाती का आयोजन, मेला में श्रद्धालुओ की रही भीड़
रक्सौल।( vor desk)।शारदीय नव रात्र की सप्तमी को मंदिरों में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी।भक्तिभाव के माहौल में शनिवार को पूजा पंडालों में माता का पट खुलते ही दर्शन पूजन की होड़ लग गई।मंत्रोच्चार के बीच पूजा पाठ चलता रहा।तो,नेपाल के बीरगंज में गहवा माई मन्दिर में फुलापाती का आयोजन हुआ।जिसमे माता के डोली के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।नेपाल सेना ने सलामी दी।दिन भर मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
इधर,सीमावर्ती रक्सौल में शनिवार को विभिन्न पूजा समितियों द्वारा माता की डोली शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल हुए। नटराज सेवा संगम,नागा रोड दुर्गा पूजा समिति,बैंक रोड दुर्गा पूजा समिति आदि के द्वारा भव्य शोभायात्रा आयोजित हुआ।इस बीच जय माता दी दुर्गा पूजा समिति(बड़ा परेऊवा, वार्ड नं-1 )के द्वारा मातारानी की डोली शोभायात्रा निकाली गई। इस मंगल कार्य में सैकड़ों श्रद्धालु माता बहने, भक्तजन व बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल थे। विगत तीन वर्षों से सफलतापूर्वक संपन्न होते आ रहा यह दुर्गा पूजा कार्य रक्सौल शहर में अपना एक विशेष पहचान बना चुका है। अबकी बार पहाडों पर स्थित मां दुर्गा की निर्मित मूर्ति स्वचलित है, जिसमें मां दुर्गा महिसासुर का वध करते हुए नजर आएंगी। साथ ही प्रेरक धुन व धार्मिक संदेश भी इसमें निहित है। माता के जयकारे लगाते हुए सैकड़ों श्रद्धालु डोली का नगर भ्रमण व पूजन करते हुए वापस पूजा पंडाल पहुंचे व माता का विधिवत पूजन-दर्शन किया इसके पश्चात वहां उपस्थित समिति के सदस्यों ने कहा कि दुर्गा पूजा मातृशक्ति की महिमा प्रदर्शित करते हुए बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देती है। इस शोभायात्रा के दौरान पुजारी सतीशचंद्र झा सहित समिति के सचिव राजेन्द्र साह, सहसचिव किशोरी साह, कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, सह कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा ,अंकेक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, संयोजक हरेंद्र साह, प्रवक्ता अनु सिंह सदस्य- अनुरंजन श्रीवास्तव, श्रवण शर्मा, रंजीत वर्मा,मनोज गुप्ता, रामबालक साह, भरत भूषण, मुकेश कुमार,आकाश कुमार सहित रविशंकर साह, ओम साह, सुबोध कुमार, श्रीभगवान सुमार, मुकेश कुमार, मंटू कुमार, सुनील कुमार, प्रदुम्न, अंशु,गुड्डू यादव, सहित अन्य कई भक्तजन व वोलेंटियर शामिल रहे।
उसी तरह, शहर के छोटा परेउवा ब्लाॅक रोड कौङिहार चौक से माँ भवानी की डोला यात्रा निकाली गई ।जो शहर के कौङिहार चौक से बङा परेउवा, स्टेशन रोड, रामजी चौक,बैंक रोड मेन रोड होते हुए स्थानीय पूजा स्थल पर पहुंचा।पूजा विगत 23 वर्षों से त्रिवेणी कैनाल पानी की बीच जलप्रवाहित धारा मे भव्य पंडाल से सुसज्जित किया जाता है जो उङिसा के कोणार्क सूर्य मन्दिर के तर्ज पर तैयार किया जाता है ।डोला यात्रा में अध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष राजु कुमार, सचिव शिवपुजन सिंह,उपसचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार पूजा समिति के संरक्षक मंटू गुप्ता, प्रो.अखिलेश दयाल, उपेन्द्र साह, मंजू साह,नागेश पांडेय, यमुना साह सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
जबकि, सब्जी बाजार स्थित आशीर्वाद दुर्गा पूजा समिति द्वारा भी माता की डोली शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमे पूजा समिति अध्यक्ष अशोक कुमार, पूजनकर्ता प्रेम साह,छात्र नेता सन्तोष कुमार आदि शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे।