Saturday, November 23

परसौना तपसी में हुई भीषण आगलगी में 42घर जले,चार रसोई गैस सिलेंडर का हुआ विस्फोट,करोड़ो की क्षति!

रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल प्रखंड में इन दिनों आगलगी का प्रकोप बढ़ गया है।इसी बीच मंगलवार को प्रखंड के परसौना तपसी पंचायत के वार्ड नम्बर 6 में दोपहर अचानक हुई आग लगने की घटना में करीब 42 घर जलकर राख हो गया। इसमें परसौना गांव स्थित वार्ड नम्बर 6 निवासी विंध्याचल यादव,राज देव महतो,नूर मियां,शमसुल मियां, कलाम मियां, एकराम मियां, फैजुल्लाह मियां, सद्दाम मियां, सुनर्मन यादव, इनरमन यादव, गजाधर महतो, लड्डू मियां, जयकिशुन महतो, द्वारिका महतो सहित 42 घर जलकर राख हो गया।सूचना के मुताबिक,आगलगी के बीच 4गैस सिलेंडर भी विस्फोट हुआ।आगलगी के बाद चीख पुकार और भगदड़ मच गई।
सूचना के बाद रक्सौल,राम गढ़वा,सुगौली समेत विभिन्न जगहों से फायर बिग्रेड टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।दो दिन पहले भी इसी गांव में आगलगी हुई थी,जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में घर में रखे अनाज, बर्तन, बिछावन, रूपए, गहना सहित अन्य करोड़ो के समान जल गए।आरोप लगाया कि डेढ़ दो घंटे बाद फायर बिग्रेड वाहन पहुंची।सीओ शेखर राज ने पहुंच कर जांच की है और उचित मुआवजा का आश्वासन दिया।

इधर,राजद नेता राम बाबू यादव , सैफुल आजम,संदीप कुमार, सौरंजन यादव,ब्रिज किशोर यादव आदि ने पहुंच कर पीडितों के आंसू पोछे और मुआवजा की मांग के साथ ही अपील किया कि एक फायर बिग्रेड वाहन पलनवा थाना में ही रखा जाए,ताकि,आग बुझाने की त्वरित करवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!