Saturday, November 23

150 करोड़ की लागत से खुला नारायणी व्योधा हॉस्पिटल,अब बीरगंज में हार्ट का ऑपरेशन सम्भव!

हॉस्पिटल के डायरेक्टर अशोक वैध ने कहा बीरगंज में उचित कीमत पर विश्वस्तरीय सेवा हमारी प्रतिबद्धता

व्योधा ग्रुप के इस हॉस्पिटल में 20 विशेषज्ञ चिकित्सकों व अत्याधुनिक तकनीक द्वारा इलाज की सुविधा

-रक्सौल के लिए एम्बुलेंस की होगी सुविधा,भारतीय नागरिकों को भी लगेगा जेनरल चार्ज


बीरगंज।( vor desk)।नेपाल के बीरगंज में ‘व्योधा ग्रुप’ द्वारा डेढ़ सौ करोड़ की लागत से 150 बेड का अत्याधुनिक तकनीक तथा सुविधा युक्त ‘नारायणी व्योधा हॉस्पिटल’ का शुभारम्भ हुआ है।नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाद बाद बीरगंज में खुले इस हॉस्पिटल में विभिन्न रोगों के 20 विशेषज्ञ व प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा उपचार की सुविधा है। यहां शिघ्र ही हार्ट के एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की सुविधा शुरू होगी।आने वाले दिनों में यह विश्वस्तरीय मानक वाला हॉस्पिटल होगा।

इसकी जानकारी देते हुए बीरगंज के उद्योगपति व नारायणी व्योधा हॉस्पिटल के डाइरेक्टर अशोक वैध ने बताया कि यह बॉर्डर इलाके में पहला हॉस्पिटल है जो दिल्ली व काठमांडु के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के समतुल्य है।सीमा क्षेत्र के लोगों को अब अपने दरवाजे पर उचित कॉस्ट में क्वालिटी हेल्थ सर्विस प्रोवाइड की जाएगी।एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक उपकरणों व चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा हरेक गम्भीर रोग का इलाज संभव होगा।उन्होंने कहा कि बीरगंज की इंडस्ट्री व बिज़नेस सेक्टर में अपनी अलग पहचान है।हेल्थ सेक्टर में भी इस हॉस्पिटल से बीरगंज लो अलग ख्याति मिलेगी।श्री वैध ने कहा कि हमारा उद्देश्य व्यवसाय करना या मुनाफा कमाना नही,बल्कि,सोशल सर्विस यानी बेहतर सेवा प्रदान करना है।उन्होंने कहा कि इससे सीमावर्ती बिहार व यूपी के मरीजों को भी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिल सकेगी।उन्होंने कहा कि व्योधा शब्द संस्कृत से लिया गया है।जिसका अर्थ भाव ही बीमार लोगों की सेवा से जुड़ा है।यह हॉस्पिटल ‘हेल्प टूरिज्म’ को बढ़ावा देगा।

वहीं,हॉस्पिटल के प्रबंध निर्देशक अजय गुप्ता ने कहा कि हमने काठमांडू के बाद बीरगंज में हॉस्पिटल का प्लान इसलिए किया कि बॉर्डर क्षेत्र से वहां मरीजो की तायदाद ज्यादा थी।अब मरीजो को लम्बी यात्रा व अतिरिक्त खर्च का बोझ नही पड़ेगा।हमारे पास सर्व श्रेष्ठ प्रणाली है।गुणवत्ता युक्त उपचार भी।उन्होंने कहा कि बीरगंज में अब हार्ट का उपचार व ऑपरेशन की सुविधा मिलना सचमुच सरप्राइज जैसा है।हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि मरीज उपचार से संतुष्ट हों।इसके लिए ‘चेक एंड कंट्रोल’ ,मेडिकल टीम का ग्रुप डिस्कशन, टेली मेडिसिन कॉन्फ्रेंस व रिसर्च पर भी हमारा फोकस है।

जबकि,कार्यकारी निदेशक रवि चौधरी ने कहा कि बीरगंज में विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करना हमारा संकल्प है।यहां एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड भी उपलब्ध है।तो,दस हजार रुपये नेपाली मुद्रा के एयरकंडीशनर वार्ड भी ।उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधा के बाद भी सेवा में कोई कोताही नही होगी।यहां 700 रुपये नेपाली मुद्रा के वार्ड भी मौजूद हैं।उन्होंने कहा कि निश्चय ही हमने बड़ा निवेश किया है।लेकिन,निवेश का मतलब यहां बेहतर सेवा देना है।उपचार का खर्च वही होगा।जो जेनरल पेशेंट का होगा।क्वॉलिटी में कॉम्प्रमाइज नही होगा।

वहीं,डाइरेक्टर रजनीश भारती ने कहा कि हम भारतीय नागरिकों को भी बेहतर सेवा को प्रतिबद्ध हैं।मोतिहारी तक हम।एम्बुलेंस सेवा प्रोवाइड करने की योजना में है।ट्रीटमेंट चार्ज में कोई अंतर नही होगा।उन्होंने कहा कि व्योधा ग्रुप का बीरगंज में यह दूसरा हॉस्पिटल है।पिछले 7 वर्षों से काठमांडू में यह हॉस्पिटल है।इससे सेवा कार्य का हमें बेहतर अनुभव है।उन्होंने कहा कि बीरगंज बॉर्डर पर इस तरह के हॉस्पिटल का पब्लिक डिमांड था।काठमांडू की तुलना में बीरगंज में ज्यादा सुविधा-संसाधन व माहौल उपलब्ध है।उन्होंने जोर दे कर कहा कि लास्ट स्टेज के मरीज भी यहां जीवन की उम्मीद रख सकते हैं।क्योंकि, काठमांडू जाने में समय व खर्च दोनों था।उन्होंने दावा किया कि बिल्डिंग,मशीन,उपकरण,कीमत के साथ ही बेहतर उपचार के मामले में यह अस्पताल अव्वल साबित होगा।

बीरगंज के दियालो लॉर्ड्स प्लाजा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि फिलहाल हॉस्पिटल 50 बेडस की सुबिधा उपलब्ध है।जहाँ हार्ट(कार्डियोलॉजी /एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी ),न्यूरोलाजी, डेंटिस्ट्री,स्किन डिजीज(डर्मेटोलॉजी ),ईएनटी,डायबिटिक,थाईराइड,हार्मोन्स, गैस्ट्रोएट्रोलॉजी,आर्थोपेडिक, आबेस्ट्रिक-गाइनोकलॉजी,न्यूरोलाजी,नेफ्रोलॉजी के साथ डायलिसिस तथा जेनरल, जीएल,स्पाइन, न्यूरो सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी जैसे उपचार कार्डिक, मेडिकल व सर्जिकल आईसीयू के साथ उपलब्ध है। वहीं,पैथोलॉजी, एमआरईआई व सिटी स्कैन के लिए भी अन्यत्र नही भटकना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!