रक्सौल।(vor desk)।आई०आई०टी( दिल्ली )में डॉ भीम राव अम्बेडकर के जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित क्विज कंपीटिशन में रक्सौल के युवा रौशन राज ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया है।इस मौके पर रौशन को भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनल विक्रमजीत बैनर्जी और दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन डॉ० मिलिंद कांबले ने सम्मानित किया।इस प्रतियोगिता में अन्य संस्थाओं से आए वरिष्ठ अतिथिगण की उपस्थिति में 1000 से ज्यादा प्रतभागियों ने भाग लिया। जिसमे रक्सौल के वार्ड संख्या 10के पार्षद रवि गुप्ता एवं भाजपा नेत्री सीमा गुप्ता के पुत्र रौशन राज (पिता :- रवि कुमार गुप्ता ने प्रथम स्थान पा कर बिहार राज्य और पूरे चंपारणवासियों को गौरवान्वित किया।
इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के सतत शिक्षा एवं विस्तार विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश ,समेत राजीव रंजन , सिया बिहारी, शिवम चतुर्वेदी ,तनु , विवेक, स्नातकोत्तर के छात्र रौनक राज ,अंकिता , अतुल , फ़ैज़ा , आयशा आदि ने ने भी रौशन राज को बधाई दिया और मनोबल बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इधर,प्रथम पुरस्कार मिलने पर अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम,राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र राम आदि ने बधाई दी है।