आदापुर।(vor desk)।प्रखंड के लतिहानवा गांव स्थित एसकेएमआरजी कॉलेज परिसर में गुरुवार को डॉ.भीमराव अम्बेडकर चेतना समिति के अध्यक्ष पूर्व बैंक प्रबंधक विष्णुदेव राम की अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 133 वी जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।इस मौके पर मुख्य अतिथि बिहार अर्जक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने पाखंडवादी व्यवस्था को जमकर ललकारा तथा कहा कि बिल्ली काली हो या उजली यह जरूरी नहीं है जरूरी है कि वह चूहा पकड़ती है या नही।ठीक इसी तरह बाबा साहेब के विचारों को अगर आत्मसात नही किए तो जयंती मनाने का कोई अभिप्राय नही।हमें अम्बेडकर, फूले,पेरियार,जगदेव कुशवाहा,मार्क्स जैसे विचारकों के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी सतर्कता व सजगता के साथ आगे बढ़ने होंगे,क्योंकि उनके विचार हमें शिक्षा से ओतप्रोत करने के लिए काफी है।उन्होंने कहा कि तलवार से पैनी विचार होते है क्योंकि बाबा साहेब के पार्थिव शरीर के समक्ष पांच लाख लोगों ने संकल्प लिया,लेकिन वे व्यवहार में नही उतार सके,जबकि कार्ल मार्क्स के मरने के बाद उनके पांच अनुयायियों ने संकल्प लिए दुनिया के मजदूरों एक हो और उसे पूरा कर दिया। फलतः हमें शिक्षायुक्त–पाखंड मुक्त हो स्वाभिमानी,संगठित व संकल्पित होकर आगे बढ़ने होंगे,तभी अभिवंचित समाज का कायाकल्प होगा।
वही,विशिष्ट अतिथि अम्बेडकर ज्ञान मंच के संरक्षक शिक्षाविद मदन प्रसाद ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचारों को पढ़े बगैर सामाजिक बदलाव असंभव है।इसके लिए हमें कामचलाऊं शिक्षा के बजाय वैसी शिक्षा की जरूरत है,जो शील और संस्कार,तर्क व ज्ञान युक्त तथा अंधविश्वास व पाखंड से मुक्त हो।तभी बाबा साहेब के सपनों के भारत का निर्माण और समतामूलक भाईचारा पर आधारित समाज की स्थापना के सपने पूरे होंगे।वक्ताओं ने शिक्षा के माध्यम से पाखंड,नशामुक्त व शिक्षायुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया। कवि रामनाथ पासवान ने सामाजिक जागृति कविता का जबरदस्त वाचन किया।मौके पर विद्यानंद राम,मथुरा राम,एजीएम मंच के संस्थापक मुनेश राम,प्रो.शशिभूषण प्रसाद कुशवाहा,जालंधर राम,मोहन पासवान,शिक्षक विनोद राम आदि ने अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम से पूर्व बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति कृतज्ञतापूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त किया गया।मौके पर पूर्व एचएम राजेश्वर राम,पारसनाथ अंबेडकर,पूर्व बीएम महेंद्र रवि,नंदलाल राम,राम अवतार राम,बुधन बैठा,परमेश्वर पासवान आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विनोद राम ने किया।