रक्सौल।(vor desk)।अम्बेडकर ज्ञान मंच(केंद्रीय कमिटी) के तत्वावधान में शहर के अम्बेडकर चौक पर स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के 133 वें जयंती सह विश्व ज्ञान दिवस को केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया।इस मौके पर मंच के सदस्यों विशेषकर युवावर्ग के लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण सह पुष्पार्चन कर उनके विचारों व कृतित्व पर प्रकाश डाला।मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा साधन है, जो लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाता है।बच्चों को मिलने वाली शिक्षा व्यवहारिक और उपयोगी होनी चाहिए। शिक्षा का यही महत्व है कि वह समाजहित में सदैव प्रयासरत रहती है, ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके।हमारा प्रयास है कि हमारा समाज विशेषकर अभिवंचित वर्ग शिक्षायुक्त नशामुक्त हो और शिक्षा के साथ सांगठनिक एकता कायम कर सतत आगे बढ़े।वही,राजेंद्र राम ने बाबा साहेब के विचारों को समाज के बीच फैला समतामूलक,भाईचारा कायम कर शिक्षा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।भाग्य नारायण साह ने कहा कि बाबा साहेब हमारे पथ प्रदर्शक के साथ मुक्तिदाता भी थे।मंच के कोषाध्यक्ष श्रेयांश कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता ने गांव की गलियों तक पहुंच अभिवंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा की धारा के प्रवाहित करने का आह्वान किया।
अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश पासवान ने समाज को नशामुक्त,दहेज रहित,बालविवाह मुक्त बनाने पर जोर दिया।वही,इस कार्यक्रम में बच्चो ने भी काफी उत्साह के साथ बाबा साहेब को नमन किया।मौके पर पूर्व सरपंच प्रेम पासवान,शिवजी राम(अधिवक्ता),राजेश केशरीवाल,वार्ड पार्षद छोटेलाल प्रसाद,विरकेश पासवान,जगन राम,प्रदीप बैठा, रामपुकार भारती, पंसस चंदेश्वर राम,रामवचन पासवान,विक्रांत पासवान,अभिनव राज,छोटेलाल राम,सज्जन पासवान, बासदेव पासवान सहित अन्य मौजूद रहे।
जनसरोकार की खबरों को पर्याप्त जगह देने और सामाजिक सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उभारने के लिए vor को कोटिशः धन्यवाद💐