रक्सौल।(vor desk)।सिविल सर्जन डा विनोद कुमार सिंह ने रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में ए ई एस/जेई वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में रखे विभिन्न दवा, उपकरण ऑक्सीजन सिलेंडर आदि का जायजा लिया।अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार को निर्देशित किया की वार्ड में लगे छह बेड को कक्ष में एक ओर व्यवस्थित करें,ताकि,मरीजों और परिजनो को बैठने में दिक्कत ना हों।उन्होंने निर्देशित किया कि जुलाई तक इस रोग का प्रकोप बच्चों और किशोरों में रहता है,जिसको ले कर स्वास्थ्य कर्मी सतर्क रहें।लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल का सूक्ष्म निरीक्षण किया।बारी बारी से ओपीडी, दावा खाना,लैब आदि का गहन निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।
इस बीच अस्पताल में बैठक कर समस्याओं की जानकारी ली।जिसमे सिजेरियन ऑपरेशन चालू नही होने को ले कर को उन्होंने गंभीरता से लिया।अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन ने उन्हे बताया कि कुछ इक्यूपमेंट और दवा आदि के लिए इंडेनट किया गया है,जिसके उपलब्ध होते ही सर्जरी शुरू कर दी जायेगी।इस पर सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि 29अप्रैल तक सिजेरियन ऑपरेशन अस्पताल में हर हाल में चालू किया जाए।साथ ही डेंटल ओपीडी को भी दुरुस्त कर सेवा शुरू करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा, डीपीएम ठाकुर विश्व मोहन , डैम अभिजीत कुमार,यूनिसेफ के एसएमसी डा धर्मेंद्र कुमार के साथ ही एईएस/जेई वार्ड के नोडल डा अनमोल कुमार और जी एन एम मोहम्मद अरशद,मेडिकल ऑफिसर डा अमित जायसवाल, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार,आशा प्रबंधक सुमित सिन्हा समेत अन्य मौजूद रहे।