रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल थाना परिसर में मंगलवार को शाम ईद पर्व और राम नवमी को शांति पूर्ण और सोल्लास संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में नप सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायत से जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। एसडीएम ने कहा कि ईद का पर्व सिर्फ मुस्लिम भाइयों का ही नही है बल्कि हम सभी क्षेत्रवासियों का है। जिस तरह से पूर्व में चाहे हिन्दू का पर्व हो या मुस्लिम भाइयों का पर्व हो सभी एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग करते आए है उसी तरह से हम आपलोगों से उम्मीद करते है कि सहयोग करते रहेंगे। वही एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना दीजिये उसपर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस प्रखंड में किसी भी समुदाय का पर्व होता है तो पूर्व से ही सहयोग करते आए है और करते रहेंगे। मौके पर थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार, मौके पर एसआई हरिराम तिवारी, मो एहतेशाम, अमीरूल हसन, मुखिया रामनारायण राय, राजू महतो, मो जफीर, चंचल राय, सचिदानंद सिंह, दीपक कुमार, रवि कुमार गुप्ता, कुन्दन सिंह, कमलेश कुमार, अखिलेश दयाल, अजय साह, त्रिलोकी यादव, शंभू दास, विशाल कुमार, विरेंद्र प्रसाद, रामनिवास भारती आदि उपस्थित थे।