रक्सौल।(vor desk)।लोकसभा चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब की खपत को देखते हुए तस्करी तेज हो गई है।रविवार को इसका भंडाफोड़ तब हुआ,जब,नेपाल आर्म्ड पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेपाल से भारत में तस्करी कर ले जाए जा रहे शराब लदे एक टाटा सूमो को नियंत्रण में लिया है।सूमो पर कुल 96 कार्टून शील बंद शराब लदा था।जिसे वीरगंज के वार्ड17 कोनिया बॉर्डर से रक्सौल के ग्रामीण क्षेत्र की ओर ले जाया जा रहा था।मिली जानकारी के मुताबिक,फोर्स की अलउ कैंप की टीम ने अहले सुबह उक्त बरामदगी की।फोर्स के एसपी किशन कर्माचार्य ने बताया कि रात के अंधेरे में भारतीय सीमा में जा रहे टाटा सूमो संख्या बी आर 10जे 8201 को नियंत्रण लिया गया।जिस पर नेपाल मेड कस्तूरी ब्रांड की96कार्टून शराब जब्त हुई। कीमत 1लाख33हजार 500रुपए आंकी गई है।उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान चालक फरार होने ने सफल रहा।शराब समेत वाहन को रविवार को वीरगंज कस्टम को अग्रतर करवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।