रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी धानोठिया परिवार के स्वर्गीय गोपीराम धानोठिया एवं स्वर्गीय पार्वती देवी धानोठिया के सुपौत्र राघव धानोठिया(सुपुत्र-गणेश एवं सुशीला धानोठिया)ने आईआईएम, अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल कर रक्सौल शहर के साथ पुरे बिहार का नाम रोशन किया है।आईआईएम, अहमदाबाद भारत में अपना प्रथम स्थान एमबीए की शिक्षा में रखता है। धानोठिया
परिवार में राघव की उपलब्धि पर हर्ष का माहौल है।राघव ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा वेल्हम ब्वॉयज (देहरादून) और स्नातक श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स(दिल्ली यूनिवर्सिटी) से किया है।पिता गणेश
धानोठिया ने बताया कि राघव बचपन से ही पढ़ने में मेधावी था।उसके दादा-दादी हमेशा कहा करते थे की मेरा पोता एक दिन अपने परिवार का नाम रोशन करेगा।उनकी दुआओं से साथ ही अपनी मेहनत से आज राघव ने यह मुकाम हासिल किया।
आज बिहार के छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते आए हैं। जिसका प्रमाण राघव धानोठिया है।इस सफलता पर बधाई देने वालो का तांता लग गया है।