गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी में प्रिंटर,पेन ड्राइव व नकदी बरामद,रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू
************************************************************************
रक्सौल।(vor desk)।मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर के निर्देशानुसार रेल सुरक्षा बल पोस्ट रक्सौल एवम अपराध आसूचना शाखा रक्सौल द्वारा संयुक्त रूप से ई टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया ।जिसमें रक्सौल शहर स्थित साइबर कैफे व ट्रैवल एजेंट द्वारा संचालित दो ई टिकट केंद्रों पर छापेमारी कर टिकट प्रिंटिंग उपकरण आदि बरामद किया गया।
इस बाबत रेल सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राजकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की शहर के डंकन रोड स्थित आराध्या कम्युनिकेशन में हुई छापेमारी में फर्म संचालक राजू कुमार उम्र 25,पिता भगवान गिरी,घर डुमरिया टोला(रक्सौल) को गिरफ्तार किया गया।इस दौरान एक तत्काल ई टिकट( मूल्य-580₹),छह पुराना ई टिकट (मूल्य-6385₹ )बरामद हुआ जिसका कुल मूल्य 6965 रुपया है।वहीं एक लैपटॉप,एक वाईफाई, एक कीबोर्ड माउस,एक प्रिंटर,एक स्मार्टफोन ,तीन पासबुक,एक एटीएम,एक चेकबुक,एक पेन ड्राइव व टिकट विवरण लिखित दो डायरी भी बरामद हुआ। जबकि,शहर के कस्तूरबा स्कूल रोड स्थित साईं टूर एंड ट्रेवल्स( सायबर एंड जेनरल )में छापेमारी की गई।जिसमें फर्म संचालक मनोज कुमार उम्र 50पिता- जादोलाल प्रसाद घर-नागा रोड,(रक्सौल)को गिरफ्तार किया गया।इस दौरान छह तत्काल ई टिकट-(मूल्य- 8610₹), आठ आगामी ई टिकट( मूल्य- 10660₹),चार रद्द ई टिकट-( मूल्य-10340₹),अबतक बुक ई टिकट समेत कुल 29610 रुपये का ई टिकट बरामद हुआ।वहीं,दो लैपटॉप,एक वाई फाई ,एक स्मार्टफोन,तीन पासबुक,पांच चेकबुक,एक एटीएम,एक हार्डडिस्क टिकट विवरण लिखित तीन रजिस्टर,छह पेन ड्राइव, व 3020 रुपये भारतीय व 1250 रुपये नेपाली रकम बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त राजू के पास रेल के ई टिकट बुक करने का कोई प्राधिकार नही था।गिरफ्तार दूसरा दुकानदार मनोज के पास आईआरसीटीसी अधिकृत एजेंट होने के वावजूद 40 से ज्यादा ब्यक्तिगत यूजर आईडी से रेलवे के ई टिकटों की अवैध कालाबाजारी करता था। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में रेल सुरक्षा बल पोस्ट रक्सौल में कांड संख्या 272/18 दर्ज कर धारा 143 रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।(रिपोर्ट:लव कुमार)