रक्सौल।(vor desk)। स्थानीय शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसएवी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त सीतेश कुमार को गुरुवार के दिन विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। स्मरणीय है कि सितेश ने जेईई मेंस में 98.72 परसेंटाइल के साथ सफलता प्राप्त की है। सितेश शहर के लक्ष्मीपुर निवासी राजेश कुमार गुप्ता के पुत्र है। सितेश जेईई में सफलता के बाद होली की छुट्टी में पहली बार घर आया है। जहा विद्यालय परिवार द्वारा सितेश को विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सितेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी प्रारंभिक शिक्षा को तथा स्कूल के शिक्षको को दिया। उसने बताया अभी मेरा पूरा ध्यान जेईई एडवांस जो कि 8 अप्रैल को होने वाली है उस पर केंद्रित है। सितेश के पिता राजेश गुप्ता ने बताया कि मैं पहले अपने बच्चो के पढ़ाई के लिए चिंतित रहा करता था। परंतु इस विद्यालय के रूप में मुझे सही विद्यालय मिला, जहां पढ़ाई कर के हमारा बच्चा सफल हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य साइमन रेक्स तथा प्रबंधक श्री अरविंद कुमार सिंह एवं अशोक कुमार सिंह ने विद्यालय द्वारा मोमेंटो देकर सीतेश को सम्मानित किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विक्टर डेका, मंदीप गुप्ता, इंद्र सर्राफ, विकास सिंह, विपिन तिवारी, केशव सिंह, कृष्णा कुमार, रामभरोष कुमार, नसीम अख्तर, अतुल सर्राफ, नेहा कुमारी, काम्या कुमारी, साक्षी कुमारी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित थे। सभी ने अच्छे आचरण के साथ देश समाज तथा रक्सौल का नाम रौशन करने की शुभकामना दी ।