रक्सौल।(vor desk)। लोक सभा चुनाव और होली पर्व को ले कर बॉर्डर पर सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है।इसी बीच रक्सौल पुलिस ने आर्म्स के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।दोनो अपराधिक योजना को अंजाम देने के फिराक में इक्कठे हुए थे। इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह 112 की टीम के द्वारा शहर के बाटा चौक पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दो युवकों को देखा गया। पूर्वी चंपारण एसपी के दिशा-निर्देश पर गठित टीम ने अभियान के तहत संदिग्ध युवकों को पकड़ा।दोनो की पहचान राम गढ़वा के भलुवाहिया निवासी रॉकी राज कुशवाहा और राम गढ़वा के पंटोका निवासी शिवम कुमार यादव के रूप में हुई।जांच में रॉकी के पास से एक एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस और शिवम के पास से एक लोडेड देशी रिवाल्वर बरामद हुआ,जिसके मैगजीन से दो कारतूस मिला।
इस संदर्भ में दोनो पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है।यह जांच की जा रही है दोनो हथियार ले कर किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।