
मौत को ले कर रहस्य बरकरार,बारा जिला पुलिस कर रही मामले की जांच

बीरगंज।(vor desk )।नेपाल में एक ऐसी दुःखद घटना सामने आई है जिसमे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।घटना बारा जिला के फेंटा में घटी।जिस घर मे यह हादसा हुआ।उसमे टैंक बना कर अवैध दारू भट्टी चलाई जा रही थी।मौत के कारण के ले कर रहस्य बना हुआ है।प्रशासन मामले की जांच में जुटी हुई है।
पांच मौत से सनसनी:इस घटना में बालिका सहित पांच लोगों की मौत हो गई।दारू बनाने व स्टोर करने वाली वाली टंकी से मृतकों का शव बरामद किया गया। मृतकों की पहचान बारा जिला के फेंटा वार्ड 4 के बतरा गावँ निवासी 40 वर्षीय जोगी उर्फ जोगिंद्र मुखिया, पत्नी 37 वर्षीया लालमुनि देवी, पुत्री 10वर्षीय सुमन कुमारी, भाई महेन्द्र मुखिया बीन व पूर्वी चम्पारण जिले कर आदापुर बैकुंठवा -बड़कटवा निवासी 55 वर्षीय बाबा ऊर्फ गुलाबचंद्र मुसहर के रूप में हुई है।उनका कलैया अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम हुआ।जिसके बाद परिजनों को सौप दिया गया।
भारतीय नागरिक की मौत:बताया गया कि गुलाब चन्द्र लालमुनि का पिता था।जो वही रह कर दारू बनाने का काम करता था।इससे आदापुर के बैकुंठवा में भी चर्चा परिचर्चा तेज रही।
घर मे दारू भट्टी: ग्रामीणों ने बताया कि जोगी बिन के घर में टँकी बना कर दारू उत्पादन हो रहा था।पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद 15 दिन पहले छापेमारी कर दारू व उपकरण नष्ट कर दिया गया था।बताया गया कि घटना के बाद घर मे ‘सेफ्टी’ के दृष्टिकोण से सीमेंट का सेफ्टी टैंक बनाया गया।जिसे दारू भट्टी व स्टोर के रूप में बदल दिया गया।उसको कवर करने के लिए ऊंची ऊंची दीवार भी खड़ी की गई।यह धंधा बदस्तूर जारी था।लेकिन,किसी को नही पता था कि मौत ने दस्तक दे दी थी।
मौत से सनसनी :मृतकों के घर में उस समय कोई नहीं था।जब महेंद्र मुखिया का पुत्र श्याम घर मे रोने लगा तो स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया।
पुलिसकर्मी भी बेहोश:बताया गया था कि उक्त घर मे इस कदर जहरीला व दम घोंटू वातावरण था कि शव निकालने में जुटा एक पुलिसकर्मी भी बेहोश हो गया।तब टँकी के इर्द गिर्द के दीवाल को तोड़ना पड़ा।दिवालो में वेंटिलेटर बने हुए थे।टँकी दो हिस्सों में था।एक मे दारू था।दूसरे में कच्चा पदार्थ।इसी में शव पड़ा हुआ था।
मौत का रहस्य बरकरार: यह मौत कैसे हुई यह रहस्य का विषय है।बताया जा रहा है कि मौत दम घुटने से हुई।क्योंकि, माहौल दम घोंटू था।यह स्थिति दारू व दारू के कच्चा पदार्थ के कारण था।आशंका है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई।लेकिन,प्रशासन इस पर दुविधा में है।क्योंकि,टँकी में हीटर लगा हुआ था।तार पोल से खींचा गया था।इससे करंट लगने की आशंका है।हो सकता है कि टँकी में करंट आ गया हो।जहां तक टँकी में मौत का प्रश्न है उसमें एक के बाद लोग उतरते गए।बचाने में मौत होती गई।
कहते है अधिकारी:बारा जिला के एसपी विकास खनाल ने बताया कि मदिरा उत्पादन के के लिए कच्चा पदार्थ सुखाने के लिए दो टंकियां बनाई गई हैं, जिनमें से एक टंकी मे पांचों के शव पाए गए हैं। खनाल ने कहा कि मामले की जांच हो रही है।इसके बाद ही सच सामने आ पायेगा।जिलाधिकारी फणीन्द्र मणि पोखरेल ने कहा कि यह घटना दुःखद है।जांच की जा रही है।(रिपोर्ट:एम राम/राजेश केशरीवाल/फ़ोटो-क्रांति शाह )
