रक्सौल।(vor desk)।शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक बार फिर से अभियान चलाया गया। शहर में बढ़ रही जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अतिक्रमण हटाया गया। वही इस दौरान नप कर्मियों व अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प की भी सूचना है।झड़प के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है ।विडियो के आधार पर झड़प में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।वहीं,अतिक्रमण हटाने के दौरान दो नप कर्मी को झड़प के दौरान चोट भी आई है। जिसके बाद रक्सौल पुलिस सख्त दिखी।पुलिस ने बल पूर्वक अतिक्रमण को हटाया । शहर के मेंन रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, सब्जी बाजार, बैंक रोड से अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण नही हटाने वाले का सामान बुलडोजर से हटाया गया। फुटपाथ के ऊपर किये गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। दुकान के बाहर सामान सजाकर रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी के साथ कड़ी फटकार भी लगाई गई। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चलाए गए अभियान से अतिक्रमण करने वाले लोगों के बीच हड़कंप देखा गया। नप के ईओ अनुभूति श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर में दिनभर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहा। इस क्रम में ईओ अनुभूति श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा भी पुलिस बल के साथ सड़को पर उतरे व अतिक्रमण को हटवाया। वही नप के ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने कहा कि इसके बाद अतिक्रमण करने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही अतिक्रमण हटाने के दौरान नप कर्मियों के साथ झड़प करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।