Monday, September 23

बिजली चोरी में 70 पर प्राथमिकी, 300 बकायेदारों का कटा बिजली कनेक्शन.

रक्सौल ।(vor desk)। रेवेन्यू के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं होगी। राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग खासे संजीदा है, इसके लिए माइक्रो लेबल पर मॉनिटरिंग जारी है। जिसके तहत निरंतर अभियान चलाकर ग्राउंड लेबल पर बकायेदारों को चिन्हित कर राशि वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ये बातें नव पदस्थापित विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने रविवार को अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों से रेवेन्यू समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को हड़काते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर मार्च माह एक तरह से महापर्व होता है, इसमें सक्रिय रूप से सबकी सहभागिता अनिवार्य है। बताया गया कि चालू माह में डिवीजन अंतर्गत रक्सौल एवं घोडासहन सबडिवीजन के सभी सेक्सनों में चिन्हित करीब तीन सौ डिफॉल्टरों की लाइने काटी गई है। वहीं अब तक डेढ़ हजार बड़े बकायेदारों को लाल नोटिस भी निर्गत कर राशि वसूली के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इधर अब तक विभिन्न सेक्सनो में बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाकर 70 लोगों पर विभिन्न थानों में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि रक्सौल में 80,रामगढ़वा 42,आदापुर 33 घोड़ासहन 11 छौरादानों 23,बनकटवा 28, नरकटिया 12, नकरदेई 10, श्यामपुर 18, चैनिया चौक 13 सहित लक्ष्मीपुर में 30 सहित विभिन्न चिन्हित जगहों पर बड़े बकायेदारों की लाइने काट दी गई हैं । फिलहाल सभी सेक्सनो में अलग अलग टीमें गठित कर राजस्व वसूली में तेजी भी लाई गई है। विभाग के इस सख्ती से बकायेदारों एवं चोरी से बिजली जलाने वालों में हड़कंप व्याप्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!