Monday, September 23

भारत विकास परिषद के रक्सौल शाखा की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन, पुन:अध्यक्ष बने डा राजेंद्र प्रसाद सिंह

रक्सौल।(vor desk) ।शहर के कौड़िहार चौक स्थित भारत विकास परिषद के कार्यालय में सत्र 2024-25 के लिए नयी कार्यकारिणी के गठन के मद्देनजर एक विशेष बैठक परिषद के संरक्षक अवधेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि व वन्दे मातरम् के गायन से हुआ। इस मौके पर पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारी विनोद कुमार नंदे को परिषद की ओर से पुष्प गुच्छ एवं दोशाला
ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैठक के शुभारम्भ में मंच संचालक सुनील कुमार द्वारा प्रांतीय पर्यवेक्षक का सभी सदस्यों से परिचय के उपरांत सभी सदस्यों के बीच चर्चा कर सर्वसम्मति से जहां संरक्षक मंडल में अवधेश सिंह, डॉ. एस. के. सिंह, द्वारिका सर्राफ, महेश अग्रवाल एवं अंकेश्वर सर्राफ का नाम प्रस्तावित हुआ। वहीं अध्यक्ष पद के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी, वित्त सचिव सीताराम गोयल, उपाध्यक्ष, उमेश सिकारिया, नीतेश कुमार सिंह एवं विजय कुमार साह एवं संतोष सिंह, सह सचिव अरविन्द जायसवाल, सुनील कुमार, संगठन सचिव, सेवा संयोजक योगेन्द्र प्रसाद, पर्यावरण संयोजक सुनील कुमार, कला एवं संस्कृति संयोजक अजय कुमार, संस्कार संयोजक विनोद रौनियार तथा महिला एवं बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए श्रीमती बी.दास का नाम प्रस्तावित हुआ, जिसका सभी सदस्यों ने सहर्ष ध्वनिमत से अनुमोदन किया।
इस मौके पर अपने मनोनयन पर परिषद के नव मनोनीत अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने अध्यक्ष एवं सचिव जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन के लिए नाम प्रस्तावित करने पर संरक्षक मंडल एवं सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भरोसा जताया कि उनकी कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से समन्वय स्थापित कर उनके सहयोग व समर्पण से परिषद विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से सेवा, पर्यावरण समेत विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व की भाँति मानवता एवं राष्ट्र के हित में समय-समय पर कार्यक्रम करने के लिए संकल्पबद्ध है। वहीं पर्यवेक्षक विनोद कुमार नंदे ने सभी पदाधिकारियों को नये उत्तरदायित्व के लिए बधाई देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए इस बात को रेखांकित किया कि परिषद प्रबुद्धजनों समेत शिक्षाविदों, चिकित्सकों , बैंकर्स, कानूनविदों एवं समाजसेवी लोगों का गैरराजनीतिक संगठन है जिसके सभी सदस्यगणों का अपने ज्ञान एवं अनुभव से आमलोगों को जागरूक करने, सेवा एवं जनहित कार्यों को सतत् जारी रख जीवन की सार्थकता सिद्ध करना ध्येय है। उन्होंने भरोसा जताया कि इन सारी बातों को आत्मसात कर नयी कार्यकारिणी प्रांत के आला पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन एवं सदस्यों के सहयोग व समन्वय से सेवा एवं जनहित कार्यों को गति देने के लिए संकल्पबद्ध रहेगी। वहीं इस मौके पर अवधेश सिंह, उमेश सिकारिया, सीताराम गोयल, सुनील कुमार, नीतेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, अजय कुमार, योगेन्द्र प्रसाद, विजय कुमार साह, प्रशांत कुमार, विनोद कुमार, द्वारिका सर्राफ, सुभाष अग्रवाल, अरविंद जायसवाल, संतोष सिंह, अंकेश्वर सर्राफ समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ अवधेश सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!