*एनएच 28 ए के दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित 68.6 किलो मीटर लंबी सड़क के लोकार्पण से हर्ष
बेतिया/रक्सौल।(vor desk)। लम्बे इंतजार के बाद बुधवार को रक्सौल पिपराकोठी सड़क का उद्घाटन हुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क का उद्घाटन बेतिया में आयोजित कार्यक्रम में किया।
पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल फोरलेन एनएच-28ए और 527डी का निर्माण 68.6 किमी लंबाई में 400 करोड़ में पूरा हुआ है। इस सड़क परियोजना का काम 2019 में शुरू किया गया था और अब इस सड़क परियोजना का काम पूरा हुआ तो पीएम मोदी ने इसका लोकार्पण भी कर दिया। इस सड़क के बनने से नेपाल तक आावगमन की सुविधा बेहतर हुई है।इस सड़क के उद्घाटन उपरांत नेपाल बॉर्डर से उत्तर बिहार का संपर्क मजबूत होगा और नेपाल जाना भी आसान हो सकेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बेतिया से करीब13हजार करोड़ की लागत से कई परियोजनाओँ की सौगात दी।इसमें रेल,रोड,इथेनॉल प्लांट,सिटी गैस सप्लाई, एल पी जी गैस प्लांट समेत कई प्रोजेक्ट शामिल है।जिसमे कुछ का शिलान्यास और कुछ का उद्घाटन हुआ।जिनमें नरकटियागंज गौनाहा आमान परिवर्तित रेल खंड का उद्घाटन भी शामिल है।बेतिया रेल फ्लाई ओवर के बेतिया लौरिया भाग का उद्घाटन किया गया।एनएच 28 ए का दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड जनता को सौंपा गया।
एनएच 104 का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ शिवहर-सीतामढ़ी खंड का उद्घाटन किया गया।
इंडियन ऑयल मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया गया।इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी ने बापूधाम मोतिहारी पिपराहा रेलखंड दोहरीकरण के कार्य पूर्ण होने पर राष्ट्र को समर्पित किया।इंडियन ऑयल मोतिहारी एलपीजी प्लांट, इंडियन ऑयल पाइपलाइन टर्मिनल मोतिहारी भी राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही नरकटियागंज गोंडा रेल सेवा और रक्सौल जोगबनी रेल सेवा का शुभारंभ किया गया।वहीं, गोरखपुर कैंट बाल्मीकि नगर रेल खंड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के साथ बेतिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया।