रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज में पहली बार भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।यह रथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच सफलतापूर्वक व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।वीरगंज के घंटा घर से शनिवार को वीरगंज इस्कॉन द्वारा आयोजित इस रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ,इस्कॉन सदस्यों और कृष्ण भक्तो ने हिस्सा लिया।खूब सजाए संवारे गए काष्ठ के रथ पर बल भद्र के साथ भगवान जगन्नाथ और देवी सुभद्रा एक साथ विराजमान थे ।शंख ध्वनि,करतल,ढोल,नगाड़े की गूंज के साथ जगन्नाथ समेत हरे रामा,हरे कृष्णा एवं अन्य कृष्ण भक्ति गीतों से माहौल गुंजित्त था।महिलाओ समेत सभी वर्ग में दर्शन पूजन की होड़ थी।रथ यात्रा के दौरान रथ की डोर को खींचने की होड़ रही।
मुख्य सड़क,माई स्थान महावीर स्थान,अलखिया मठ होते हुए नगर परिक्रमा के बाद आदर्श नगर स्थित पुराने बस पार्क पहुंच कर इस रथ यात्रा का समापन हुआ।जगह जगह पुष्प वर्षा और स्वागत हुआ।वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह समेत जन प्रतिनिधि,गण मान्य लोग के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात की गई थी,जो रथ यात्रा की डोर खींचते नजर आए।इस्कॉन के नेपाल प्रमुख पत्री दास के संयोजन में उक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ।
वीरगंज इस्कॉन के
के अध्यक्ष रूपक संत दास ने बताया कि वीरगंज में पहली बार आयोजित इस भव्य और सफल रथ यात्रा का उद्देश्य जन्म मृत्यु चक्र से मुक्ति है।उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के दौरान कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।बता दे कि भारत के उड़ीसा राज्य के जगन्नाथपुरी में वर्षों से निकाली जाती रही यह यात्रा पूर्व में नेपाल के काठमांडू और विराट नगर में भी आयोजित हो चुकी है।