रक्सौल।(vor desk) गोपालजी साह पार्वती देवी ट्रस्ट की तरफ से निर्माण होने वाले विवाह भवन का भूमि पूजन तथा जनप्रतिनिधी सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि , बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती ने कहा कि भामा शाह के बंसज तेली समाज के गोपाल जी साह तथा उनके परिजनों के तेली समाज का ट्रस्ट बना कर विवाह भवन बनाने का जो संकल्प लिया हैं यह ऐतिहासिक पल है।
रक्सौल का यह विवाह भवन बिहार का नाम रौशन करेगा। पड़ोदी देश नेपाल के लोगों के लिए यह विवाह भवन आकर्षण का केंद्र रहेगा।
उन्होने इस ऐतिहासिक अयोजन में भाग लेने के लिए आभार प्रगट करता हू।
भूमि पूजन तथा जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह में काशी प्रसाद साह (अध्यक्ष) पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, डा अविनाश कुमार,स्वामीनाथ प्रसाद, प्रेम नाथ प्रसाद साहू, बृजलाल साहू,पूर्णिमा भारती
सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यकम की अध्यक्षता तथा आगंतुक का ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अशोक साह ने किया।
कार्यक्रम में शरीक हुए 25 से अधिक तैलिक समाज के नेताओं का अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ तथा मेमेंटो से सम्मानित किया गया।धन्यबाद ज्ञापन पशुपति प्रसाद साहू ने किया।