Saturday, November 23

वीरगंज में कर्फ्यू आदेश यथावत,तनाव के बीच बुधवार की सुबह 6से 11बजे तक कर्फ्यू में ढील

रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के वीरगंज में दूसरे दिन भी तनाव रहा।इस कारण सुबह चार घंटे तक कर्फ्यू में ढील की अवधि समाप्त होने के बाद फिर से कर्फ्यू लागू कर दी गई। कड़ी सुरक्षा और कर्फ्यू के बीच प्रदर्शन हुए और टायर फूंके गए। जिससे तनाव रहा।पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा और पिटाई भी की।झड़प भी हुई।तनाव के बीच वीरगंज में परसा जिला के जिलाधिकारी दिनेश सागर भुसाल के संयोजकत्व में सर्व दलीय और सर्व पक्षीय सद्भावना बैठक हुई।जिसमे शांति,सुव्यवस्था,सद्भाव बनाए रखने की पहल का निर्णय हुआ।साथ ही विपरीत हालात पैदा करने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने और सोशल मीडिया पर भावना को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट ना डालने एवं इस नियम को तोड़ने पर सूचना देने,करवाई करने की सहमति बनी।शांति कमेटी की बैठक में सुरक्षा समिति की बैठक में कर्फ्यू को जारी रखने का निर्णय हुआ।

तनाव और विपरीत हालत के मद्देनजर जिला प्रशासन कार्यालय पर्सा की ओर से वीरगंज महानगरपालिका के कुछ स्थलों में जारी की गई कर्फ्यू आदेश को आज भी यथावत रखी गई है ,लेकिन,बुधवार को सुबह 6बजे से 11 बजे तक पुन ढील देने का आदेश जारी किया गया है,जिसके बाद अगले आदेश तक स्थिति यथावत रहेगी।

सोमवार की शाम 5बजे जारी कर्फ्यू आदेश के बाद सर्वसाधारण की सुविधा को मद्देनजर करते हुए मंगलवार को कर्फ्यू आदेश को सुबह के लिए कुछ लचीला किया गया था,जिस क्रम में सीमा के दोनो ओर फंसे लोगों को राहत मिली और आवाजाही के साथ जरूरी समान की खरीद की गई। प्रशासन ने कहा है कि कर्फ्यू आदेश यथावत है, हटाया नही गया है ।अगले आदेश तक यह प्रभावी रहेगा।


प्रमुख जिला अधिकारी दिनेश सागर भुसाल ने कहा है कि आज सर्वपक्षीय विचार–विमर्श की के बाद ही कर्फ्यू आदेश कायम रखना है या हटाना है, इसके संबंध में निर्णय किया जाएगा । नियम तोड़ने वालो पर कड़ी करवाई होगी।

प्रशासन ने कहा है कि पूर्वी दिशा में बारा जिला की सीमा क्षेत्र से जुड़े हुए नगवा चौक, पश्चिम दिशा में तिलावे पुल, उत्तरी दिशा में परवानीपुर और दक्षिण दिशा में मेतरी पुल तक की क्षेत्र में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू आदेश है ।


बता दे कि रौतहट में ईश नाथ नगर पालिका क्षेत्र के मोतीपुर में सरवस्ती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प हुई थी जिसके बाद रौतहट में तनाव के बाद कर्फ्यू लगा दी गई।प्रशासन कि पहल पर सोमवार की शाम वहां प्रतिमा विसर्जन हो सका।इसी को ले कर हिंदू समाज नामक संगठन ने वीरगंज बंद का आह्वान किया।सोमवार को बंद के दौरान दो पक्ष में झड़प और हिंसा हुई।पुलिस पर पथराव हुई।जिसके बाद लाठी चार्ज, हवाई फायरिंग , अश्रु गैस के गोले छोड़े गए।घटना में दोनो पक्ष लोगों के अलावा दर्जन भर पुलिस कर्मी घायल हो गए।जिसके बाद प्रशासन ने सोमबार शाम 5बजे से यह कर्फ्यू आदेश जारी किया है ।मामले में अब तक करीब 30लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इधर,मैत्री पुल एरिया तक कर्फ्यू लगे होने की वजह से नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।तो, रक्सौल बॉर्डर पर एलर्ट और नेपाल प्रशासन के सहयोगी भूमिका में रही। वाहनों का आवाजाही बंद रही।दोपहर से ज्यादा सख्ती बरती गई।इस बीच नेपाल से आने वाले भारतीय नागरिकों को मदद भी करती दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!