Sunday, November 24

पार्टनर ने ही कराई प्रॉपर्टी डीलर अनूप कुमार सिंह का मर्डर,सीतामढ़ी के शूटर ने 30लाख रुपया ले कर दिया था वारदात को अंजाम!

voiceofraxaul.com

मोतिहारी/रक्सौल ।(vor desk)।पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में रक्सौल छपवा सड़क खंड में नव निर्मित टोल प्लाजा काउंटर पर हुए चर्चित प्रोपर्टी डीलर अनूप कुमार सिंह हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा बिहार पुलिस ने किया है।हैरान करने वाला सच सामने आया है कि करोड़ों की जमीन को लेकर प्रोपर्टी डीलर के पार्टनर ने हीं इस हत्याकांड की साजिश रची थी।पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन शूटर समेत प्रोपर्टी डीलर के पार्टनर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों के निशानदेही पर दो देशी कट्टा,चार कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद किया गया है।पुलिस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।पकड़े गए तीनो शूटर 25से30वर्ष के उम्र के हैं।

एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते 11फरवरी को सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास में एनएच 28 पर निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के पास अज्ञात अपराधियों ने अनूप कुमार सिंह की हत्या कर दी थी।इस हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर एएसपी सदर,डीएसपी रक्सौल और पकड़ीदयाल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया।गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सीतामढ़ी जिला के रहने वाले शिवम कुमार,सौरभ कुमार और श्रवण कुमार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।जिनके निशान देही पर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो की बरामदगी हुई।गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जिला के हरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल सिंह के घर से हथियार और कारतूस बरामद हुआ।साथ हीं हरैया थाना क्षेत्र के अनूप सिंह के पार्टनर संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया।अनूप सिंह की हत्या पार्टनरशिप के विवाद के कारण हुई है।क्योंकि मृतक अनूप सिंह और संतोष सिंह पार्टनरशिप में जमीन का कारोबार करते थे।संतोष सिंह ने अपने भतीजा विशाल सिंह के माध्यम से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था।इसके पीछे मकसद जमीन हड़पने की थी,जो,दस करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है।

बता दें कि हरैया ओपी क्षेत्र के रहने वाले अनुप कुमार सिंह और संतोष कुमार सिंह एक साथ जमीन का कारोबार करते थे।वह मोतिहारी अकेले कार ड्राइव करके आ रहे थे।इसी दौरान सुगौली में टोल काउंटर के पास स्कार्पियो सवार अपराधियों ने ओवर टेक करके उनपर अंधाधुध फायरिंग कर दी और फरार हो गए।फायरिंग में गोली लगने से वह जख्मी हो गए।गोलियों की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने अनूप कुमार को इलाज के लिए सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया।जहां से चिकित्सकों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान अनूप सिंह की मौत हो गई।फायरिंग में अनुप के पेट और गर्दन में गोली लगी थी।पुलिस ने घटनास्थल से गोली का चार खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!