रक्सौल ।(vor desk)।शहर के बैंक रोड निवासी रश्मि हलवासिया और अजय कुमार की पुत्री अर्पिता हलवासिया को आइआइटी जेई मेंस परीक्षा में 98.714 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. दवा व्यवसायी श्री कुमार की पुत्री अर्पिता ने यह सफलता स्व अध्याय के बल पर हासिल की है. जिससे उनके परिजनों में हर्ष का माहौल है और सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे है. इधर, अर्पिता की इस सफलता पर उसके विद्यालय में भी हर्ष का माहौल है. वर्ग 5 से 10 वीं तक रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल की छात्रा रही अर्पिता के इस उल्लेखनीय सफलता पर स्कूल के चेयरमैन सतीश गिरी, निदेशक विकास गिरी, प्राचार्य देवेश कुमार पाण्डेय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अर्पिता शुरू से ही पढ़ाई के प्रति काफी जागरूक रहती थी. जिसका परिणाम आज देखने को मिला है. इन सब के बीच शुक्रवार को स्कूल के एक प्रतिनिधिमंडल ने अर्पिता के घर पहुंच कर उसको बधाई दी है. जिसमें शिक्षक प्रभात रंजन मिश्रा, डॉ शशिरंजन सिंह व धीरज कुमार गुप्ता शामिल थे. अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को देते हुए अर्पिता ने बताया कि स्कूल के समय से ही जो शिक्षकों के द्वारा बेहतर मार्गदर्शन दिया गया, उससे इस परीक्षा के दौरान काफी मदद मिली. यहां बता दे कि इससे पूर्व में भी वर्ष 2021 में अर्पिता ने 97.2 प्रतिशत, 2023 में इंटर की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. अर्पिता की सफलता पर हर्ष व्यक्त करने वालों में उसके अभिभावकों के साथ-साथ उमाशंकर सर्राफ, दिलीप यादव, रिंकू अग्रवाल, सुरेन्द्र सर्राफ, गिरधारी सर्राफ आदि शामिल है.