रक्सौल।(vor desk)।देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2024 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है। इसमें पटना विधा मंदिर क्लासेज के स्टूडेंट्स ने सितेश कुमार ने 300अंक में 296.14अंक यानि 99( 98.7142711) पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर पूर्वी चंपारण में टॉप किया है। सितेश की इस उपलब्धि पर घर में ख़ुशी का माहौल है और परिजन बेहद खुश हैं। रक्सौल के लक्ष्मीपुर निवासी जाने माने व्यवसाई मदन किशोर प्रसाद और दादी शारदा देवी ने कहा कि हमे अपने पोते पर गर्व है।
पिता राजेश कुमार उर्फ मुन्ना जी ने बताया कि कोरोना काल में भी मेरा बेटे ने पढ़ने में रुचि कम नही की,बल्कि,प्रतिभा को साबित करने में जुटा रहा। लग्न को देखते हुए पत्नी सुनीता देवी और बेटे को पटना में फ्लैट ले कर रखा और पढ़ाया।उन्होंने कहा कि रिजल्ट उम्मीद अनुरूप है।पूरा विश्वास है कि बेटा एक दिन नाम रौशन करेगा।
सितेश ने ली रक्सौल से प्रांभिक शिक्षा
सितेश ने रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित एस ए वी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा हासिल की है।इसके बाद पटना स्थित शिवम कॉन्वेंट स्कूल से इंटर किया।रिजल्ट के बाद सितेश के संगी साथी ,परिजन के साथ शिक्षको में भी हर्ष है।स्कूल के प्राचार्य साइमन रेक्स समेत निर्देशक अरविंद सिंह,शिक्षिका प्रतिभा देवी ,विक्टर ,मनदीप कुमार,विकास कुमार,केशव , एस पी यादव,राम भरोस ,अतुल,नवल सर ने खुशी जताते हुए बताया कि सितेश शुरू से ही होनहार था।
सितेश ने बताया सक्सेस टिप्स
सितेश ने बताया कि टेस्ट में पिछले बार 94 परसेंटाइल रिजल्ट हासिल किया। मार्क्स कम आने पर हताश होने की बजाय एनालिसिस करता था। कहां इम्प्रूवमेंट की जरूरत है, उस पर फोकस करता था. फिर रोजाना 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडी कर अगले टेस्ट में अच्छे मार्क्स लेकर आता था।अब एन आई टी कन्फर्म है,लेकिन,जेईई एडवांस्ड पर फोकस है,ताकि आई आई टी में जा सकूं ।लक्ष्य यूएसए से एम टेक करने के बाद सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी का है।सितेश कहते हैं कि उनका सपना आईआईटी क्षेत्र के जरिए देश सेवा करना है।
सोशल मीडिया से बनाए रखी दूरी
सितेश ने बताया कि पढ़ाई के वक़्त खेल से दूरी बना ली लेकिन बीच बीच में खुद को रिलेक्श रखने के लिए टीवी देख लेता था लेकिन सोशल मीडिया से पुरी तरह दूरी बनाए रखी। यही वजह है कि अभी तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनका अकाउंट नहीं हैं उन्होंने कहां कि सोशल मीडिया आपके फोकस से ध्यान भटका सकता हैं।