रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल के सुंदरपुर स्थित कुष्ठ आश्रम के लिटिल फ्लावर लेप्रोसी वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा एसएमएफजी एवं बीभीएचए के सहयोग से शनिवार को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे डा अमरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य जांच की और उचित सलाह दी।संस्था के सचिव कृष्णा यादव ने बताया की यह जागरूकता कार्यक्रम 4फरवरी से लगातार जारी था।जिसके तहत रक्सौल के सिसवा,धुपवा टोला,सिंह पुर हरैया, रामगढ़वा के त्रिवेणी, आदापुर के धबधबवा,मझरिया ,पश्चिम चंपारण के कठिया मठिया, कंगली सहित विभिन्न ग्राम में निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन हुआ। इस में बीमार लोगो को मुफ्त में सुगर,बीपी टेस्ट किया गया और दवा दी गई। इसमें 349महिला 153 पुरुष यानी कुल 502 लोगों का इलाज किया गया। इस कैंप में लिटिल फ्लावर लेप्रोसी अस्पताल से धर्म प्रकाश कुमार, डॉक्टर अमरेंद्र सिंह,नर्स कैलाश कुमार, दीपक कुमार, राम बहदूर के द्वारा सभी लोगो का इलाज हुआ।संस्था के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सचिव कृष्णा कुमार यादव , एस एम एफ जी कम्पनी के प्रबंधक समीर कुमार वर्मा का सक्रिय सहयोग रहा।