आदापुर।(vor desk)।आदापुर पुलिस ने एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,एक मोबाइल,एक ब्लेड,धारदार चाकू व नेपाली नंबर के बाईक सहित अन्य आपतिजनक समान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,पुलिस को सूचना मिली की बिसुनपुरवा नहर चौक पर मंगलवार की देर शाम एक युवक संदिग्ध स्थिति में नेपाली बाईक से आया है।इसकी सूचना पर अलर्ट रक्सौल डीएसपी व स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा की निगरानी में पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर दिया।इसी दरम्यान गिरफ्तार इमरान की गहन तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,एक धारदार चाकू,मास्टर की,एक मेडिकल ब्लेड,मोबाइल और नेपाली बाईक बरामद हुआ।बरामद आपत्तिजनक सामानों सहित उसे पुलिस गिरफ्त में ले लिया गया।पूछताछ के दरम्यान पता चला कि वह एक मारपीट व शराब पीने के आरोप में जेल जा चुका है।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था,क्योंकि उसके पास से मेडिकल ब्लेड व चाकू जैसे तीक्ष्ण घातक हथियार और देशी कट्टा भी कारतूस सहित बरामद हुआ है।उसके अपराधिक गतिविधियों को पूछताछ के आधार पर खंगालने में पुलिस जुट गई है।गिरफ्तार युवक की पहचान बिसुनपुरवा गांव निवासी 28 वर्षीय इमरान के रूप में हुई है।इस मामले की गंभीरता को लेकर एसपी कांतेश मिश्र ने भी कई अहम और आवश्यक सुझाव पुलिस को दिए है।वही,स्थानीय लोग भी इस घटना से सकते में है।ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में नशे का बढ़ता कारोबार युवा पीढ़ी को तस्करी और अपराधिक गतिविधियों की ओर खूब आकर्षित किया है और वे नेपाली अपराधियों से सांठगांठ बैठा जाली नोट,नशीली वस्तुएं और अन्य प्रतिबंधित सामानों को खूब तस्करी करने लगे है,जिसका खुलासा भी आए दिन होते रहता है।बावजूद,ऐसी गतिविधियां नही रुक रही है।जो चिंता का विषय है।